बसंतपुर की खबरें ः सड़क किनारे मिला बुजुर्ग महिला का शव , पुलिस ने पोस्टमार्टम में भेजा
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बसन्तपुर थानक्षेत्र के लहेजी गांव में स्टेट हाइवे 73 के किनारे एक बुजुर्ग महिला का शव शनिवार की सुबह देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम में भेज दिया । मृतका लहेजी के स्व. मोतीचंद मांझी की पत्नी कबूतरी देवी 75 वर्ष बताई जाती है । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने की बात कही जा रही है । वहीं कुछ लोगों ने पारिवारिक विवाद में मौत की बात कह रहे थे । थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा । अभी तक मामले में मृतका के परिजनों का आवेदन नही प्राप्त हुआ है ।
जमीनी विवाद में गाली-गलौज व मारपीट की प्राथमिकी में 5 नामजद
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसन्तपुर‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बसंतपुर थानाक्षेत्र के बसाव के बैकुंठ सिंह के साथ गांव के ही 5 लोगों ने 28 जुलाई को गाली-गलौज व मारपीट की । मामले में पीड़ित के बयान पर गुरुवार को कांड संख्या 317/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है कि 28 जुलाई की सुबह घर पर था । तभी जमीनी विवाद को लेकर गांव के देवेन्द्र सिंह , गुड़िया देवी समेत 5 लोग लाठी-डंडा लेकर आये व गाली देंने लगे । गाली देने से मना किया तो मारपीट करते हुए सामान तोड़फोड़ करने लगे । साथ ही फुलसुनर कुँवर ने मुकदमा में फंसाने की धमकी दी । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
यह भी पढे
डेढ़ लाख से अधिक मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करेंगे 631 प्रतिनिधियों का चुनाव
गैर लाइसेंसी उर्वरक विक्रेताओं का बल्ले , प्रशासन अंकुश लगने में विफल
तीन पंचायतों का काउंसिलिंग पंजी क्लोज नहीं कराने से नौ अभ्यर्थियों का नियोजन अधर में लटका