बसंतपुर की खबरें : किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति का ज्ञापन सीओ को दिया गया
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसन्तपुर में शनिवार की शाम रामायण सिंह प्रांतीय संयोजक अखिल भारतीय अग्रगामी किसान सभा बिहार द्वारा किसानों के साथ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन बसन्तपुर अंचल कार्यालय को दिया गया । ज्ञापन में खेती बंचाओ, लोकतंत्र बंचाओ, किसान बिरोधी कानून को रद्द करने और एमएसपी की कांनूनी गारंटी के साथ लागू करने की मांग की गई है । ज्ञापन
में किसानों की समस्या के साथ साथ देश मे अघोषित आपातकाल का जिक्र है । मौके पर राजेंद्र सिंह, रामप्रीत राय, रबिन्द्र सिंह, महमद हनीफ, ललन प्रसाद, बिकास सिंह आदि मौजूद थे ।
5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा रविवार को 5 दिवसीय पुल्स पोलियो अभियान शुरू होगया । प्रभारी डा कुमार रबिरंजन ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी । इसके लिय प्रखंड के 9 पंचायतो के लिय 42 टीमें , 15 पर्यवेक्षक तैनात किय गए है , 15956 घरों के 17580 बच्चो को ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य है । चिकित्सक तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर राम बिहारी प्रसाद क्षेत्र में घूमघूम कर कार्यक्रम की सघन निरीक्षण कर रहे है ।
बसन्तपुर में 75 कई जांच में, सभी पॉजिटव मिले ।
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
बसन्तपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा
रविवार को एंटीजन किट से 75 लोगो की जांच हुई, सभी निगेटिव पाए गए । वही आरटीपीसीआर के लिय 60 लोगो का सैम्पल लिया गया । आज तीसरे दिन भी वैक्सीन नही रहने से टिक्का नही लगाया
जा सका ।
यह भी पढ़े
दुष्कर्म के बाद नाबालिग को रेलवे ट्रैक पर दिया बांध, निकाह करने का झांसा देकर कई बार दिया दुराचार
RBI का बड़ा फैसला! सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक
बहू को देखकर बेहोश हो गई सास, होश आते ही निकाला बाहर