वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित

वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के  अमनौर प्रखंड के  हाई स्कूल मंदरौली के क्रीड़ा मैदान में यूथ क्लब मंदरौली के तत्वधान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया। जिसमे 8 टीम अमनौर, फतेपुर,बसडिला ,बेला, आमी, नैनी, गरिबाचक, बन्नी के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।खेल का बिधिवत उद्घाटन धरहरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज मनोज सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके पश्चात सामूहिक राष्ट्र गीत व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल की शुरुआत हुई।आठो खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।बसडीला व बन्नी के खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश कर जबरदस्त जलवा दिखाया।बन्नी के खिलाड़ियों से बसडीला के खिलाड़ी ने 2.0 से पराजित कर विजयी हुए।मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।कार्यक्रम के मुख्यतिथि भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह ने बिजेता उप विजेता खिलाड़ियों को कप देकर सम्मानित किया।

खिलाड़ियों को उत्साहवर्धक करते हुए कहा कि खेलकूद मानव मन को प्रसन्न और उत्साहित बनाये रखते है।खेल से शिष्टाचार स्वभाव का विकास होता है।आयोजक समिति ने आये अतिथियो को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।कार्यक्रम के मंच संचालन पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।

इस मौके पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार चौधरी, संजय सिंह,मुखिया बाबू साहेब महतो, नवीन पूरी, बृजकिशोर सिंह शामिल थे।इस टूर्नामेंट के आयोजक में विनोद सिंह, प्रभात, ब्रजेश, राजीव, भुअर , सत्येंद्र,उत्तम, अमरेंद्र अशुतोष जी धनंजय जी,राहुल,विकाश,विशाल, विश्वजीत,प्रिंस का अहम योगदान रहा।

यह भी पढ़े

अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी

 बेटी को चाकू मारने के मामले में मां के आवेदन पर तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी प्रोo रणजीत कुमार के उम्मीदवारी पर शिक्षकों मे हर्ष: सुजीत टीम

आठवीं बार प्रदेश उपाध्यक्ष बने राजू भैया

पिकअप और टेंपू की टक्कर में चार घायल,दो रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!