Breaking

बेसिक ग्रेड शिक्षकों का 8 वर्षों का सेवा पूर्ण करने वाले स्नातक शिक्षकों का होगा प्रोन्नति : दिनेश सिंह

बेसिक ग्रेड शिक्षकों का 8 वर्षों का सेवा पूर्ण करने वाले स्नातक शिक्षकों का होगा प्रोन्नति : दिनेश सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने डीपीओ स्थापना से कई समस्याओं पर की चर्चा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


छपरा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, सारण द्वारा दिए गए समयानुसार सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई।बैठक में नियमित एवं नियोजित शिक्षकों के भिन्न-भिन्न समस्याओं से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना को अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रुप से नियोजित शिक्षकों को सत्र 2013-15 ओडीएल ग्रुप सी एवं डी के शिक्षकों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश

 

 

cwjc 6412/ 2020 के आलोक में प्रशिक्षणचर्या की समाप्ति की तिथि से वेतन निर्धारण, वर्षों से लंबित मृत शिक्षकों के आश्रितों को शीघ्र अनुकंपा का लाभ देने हेतु अनुशंसा संबंधित नियोजन इकाई को भेजना,बेसिक ग्रेड में 12 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों को प्रथम वित्तीय उन्नयन का लाभ देना, बेसिक ग्रेड में 8 वर्षों की सेवा पूर्ण करने वाले स्नातक योग्यता धारी पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों की संयुक्त वरीयता सूची का निर्माण कराया जाए ताकि स्नातक प्रशिक्षित के पद पर प्रोन्नति दी जा सके,सैकड़ों शिक्षक जिनके भविष्य निधि अनुदान की राशि का लाभ नहीं मिल रहा है उसका शीघ्र निदान कर कटौती की राशि संबंधित शिक्षक के UNO खाता में भेजी जाए,विगत कई

 

 

वर्षों से लंबित मातृत्व अवकाश ,चिकित्सा अवकाश, डीपीई प्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया, दक्षता उत्तीर्ण शिक्षकों का बकाया, जनवरी 19 एवं जुलाई 19 के D.A का बकाया का शीघ्र भुगतान , मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश में गए शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन भुगतान विभागीय आदेशानुसार बंद नहीं किया जाए,D.el.ed/NIOS के माध्यम से नव प्रशिक्षित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन की राशि का भुगतान शीघ्र करना,जिला में आवंटन आने के पश्चात भी नियोजित एवं

 

 

नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान ससमय नहींकरना, आवंटन के अभाव में लंबित छपरा सदर,माँझी एवं सोनपुर के नियमित शिक्षकों का माह फरवरी 2019 का वेतन भुगतान,नियमित शिक्षकों का भिन्न-भिन्न माह का लंबित बकाया वेतन भुगतान, विभागीय नियमानुसार नियमित शिक्षकों का प्रथम एवं द्वितीय वित्तीय उन्नयन का लाभ देने हेतु कार्रवाई करना,स्नातक ग्रेड में कार्यरत शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देना, बेसिक ग्रेड में कार्यरत स्नातक

 

 

योग्यताधारी शिक्षकों को जिनकी सेवा 8वर्ष हो चुकी है उन्हें प्रोन्नति देने हेतु वरीयता सूची का निर्माण, नवनियुक्त 34540 कोटि के शिक्षकों का नवम्बर 2019 से लंबित वेतन का भुगतान इत्यादि।इन समस्याओं पर त्वरित कारवाई करने का आश्वासन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने दिया।प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार,कार्यसमिति सदस्य अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार विजय उपेंद्र सिंह इत्यादि थे।

यह भी पढ़े

पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.

स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.

बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.

सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा

Leave a Reply

error: Content is protected !!