एच आर कॉलेज अमनौर में पिछले चार वर्षों से बंद है बीसीए की पढ़ाई
कुलपति द्वारा छात्रों को दिया हुआ अश्वासन सफेद हाथी साबित हो रहा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
जयप्रकाश यूनिवर्सिटी की अंगीभूत होतीलाल रामनाथ महाविद्यालय अमनौर में पिछले चार वर्षों से बीएसए की पढ़ाई बंद है।जिसके कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। ज्ञात हो कि यह महाविद्यालय अमनौर प्रखंड का ही नही बल्कि पूरे अनुमंडल का एक मात्र सरकारी महाविद्यालय है।जिसमे अमनौर प्रखंड के दर्जनों पंचायत या यूं कहें कि पूरे अनुमंडल के छात्रों के भविष्य अंधकार में जाता दिख रहा है।अनुमंडल के वैसे छात्र छात्राएं जो बीएसए से पढ़ाई करने चाहते हैं उनको छपरा जाना पड़ता है जो कि गरीब छात्रों के लिए असंभव है। बताते चले कि यह एच आर कॉलेज सारण सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी के गृह प्रखंड में पड़ता है। पूर्व में जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कुलपति के द्वारा एच आर कॉलेज के निरिक्षण के दौरान यह आश्वासन दिया गया था कि जून- जुलाई से एच आर कॉलेज में बीसीए का नामांकन शुरू हो जाएगा।लेकिन जून का महीना अब खत्म होने वाला है लेकिन अभी तक इसकी कोई सूचना नही है कुलपति द्वारा दिया गया छात्र छात्राओ अभिभावकों अस्वासन सफेद हाथी साबित हो रहा है ।इस मामले को पूर्ब भाजपा बिधायक द्वारा इस मामले में बिधान सभा मे भी आवाज उठाई थी लेकिन आज तक कोई करवाई नही हुई जिससे छात्र छात्राओ अभिभावकों में नाराजगी है वही जनता दल यूनाइटेड के अमनौर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी एवं भाजपा के वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार सिंह तथा जयप्रकाश यूनिवर्सिटी के कुलपति महोदय तथा राज्यपाल से एचआर कॉलेज अमनौर में पुनः बीएसए की पढाई शुरू करने का आग्रह किया है। जिससे छात्रों का भविष्य बन सके।
यह भी पढ़े
आंखों की रोशनी बढ़ाता है सौंफ, रोजाना ऐसे करें सेवन, तो नहीं पड़ेगी चश्मा लगाने की जरूरत!