बसंतपुर सीएचसी में एमडीए को लेकर एमओआईसी की अध्यक्षता में बीसीसी की बैठक आयोजित:
प्रखंड स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जाएगा मूल्यांकन: बीडीओ
जागरूकता अभियान के लिए सहयोगी संस्थाओं को अलग से दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: एमओआईसी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आगामी 10 फरवरी से होने वाले सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान एक भी व्यक्ति छूटे नही इसका ख्याल विशेष रूप से करने की आवश्यकता है। उक्त बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही। इस अवसर पर स्थानीय एमओआईसी डॉ कुमार रवि रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमित कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका रानी सोनी, जीविका के बीपीएम, बीईओ, स्थानीय प्रखड़ के सभी मुखिया, प्रभारी बीएचएम सह बीसीएम सरफराज अहमद, वीबीडीएस आरती कुमारी, सीएफएआर के जिला समन्वयक जमाल अख़्तर, पीरामल के बीसी विजय शंकर सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
प्रखंड स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जाएगा मूल्यांकन: बीडीओ
स्थानीय बसंतपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में उपस्थित प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए पहले तीन दिन चयनित बूथ स्तर पर दवा खिलाया जाएगा। जबकि शेष 14 दिन आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा गृह भ्रमण कर दवा खिलाना है। जिसका अनुश्रवण और मूल्यांकन आशा फेसिलेटर सहित स्वास्थ्य विभाग के अलावा प्रखंड स्तर पर गठित टीम के द्वारा किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को राउंड का प्रचार- प्रसार व्यापक रूप से करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी लोगों को दवा खिलाने के लिए सहयोग की बात कही गई।
जागरूकता अभियान के लिए सहयोगी संस्थाओं को अलग से दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश: एमओआईसी
बसंतपुर के एमओआईसी डॉ कुमार रवि रंजन ने उपस्थित नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, पंचायत जनप्रतिनिधि, आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षकों सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं प्रशिक्षित करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली अन्य सहयोगी संस्थाओं पीरामल स्वास्थ्य, डब्ल्यूएचओ, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च सहित नेटवर्क सदस्यों के द्वारा सामुदायिक स्तर पर बैठक का आयोजन कर जागरूकता अभियान के लिए अलग से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
वाराणसी में विश्वकर्मा महासभा ने सुभाष बाबू की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया
रामनगर में कांग्रेस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई
रसोई गैस सिलेंडर के फटने से पक्का मकान हुआ क्षति ग्रस्त
मशरक में महाराणा प्रताप चौंक से लखनपुर गोलम्बर तक हटेगा अतिक्रमण, दी गई चेतावनी