पैक्स चुनाव के मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए पचास हजार रूपये लेते बीसीओ रंगे हाथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा में सिलाव के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रशांत कुमार को निगरानी विभाग पटना की टीम ने 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नालंदा के 17 नंबर बायपास पर ममता पेट्रोल पंप के निकट बख्तियारपुर-रजौली मार्ग पर रिश्वत लेते पकड़ा गया. निगरानी टीम, पखंड सहकारिता पदाधिकारी को अपने साथ लेकर पटना चली गयी है. इस गिरफ्तारी के बाद पदाधिकारियों के बीच सनसनी फैल गयी.
मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने पैक्स चुनाव के लिए तैयार किये गये वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांग रहा था. दूसरे पक्ष के द्वारा 63 लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. जांच के बाद 48 लोगों का नाम हटा दिया गया. 14 नाम नहीं हटाये गये थे. पैक्स अध्यक्ष ने अन्य लोगों का नाम हटाने के लिए कहा तो रिश्वत की मांग की, जिसकी उन्होंने निगरानी विभाग के पास शिकायत दर्ज करायी.
कब है पैक्स चुनावः बता दें कि बिहार में पैक्स चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 249 पैक्स में से 217 पैक्स का 5 चरणों में चुनाव कराया जाएगा. जो 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा. पहले फेज के लिए नालंदा जिले के रहुई, अस्थावां, सरमेरा एवं मुख्यालय बिहारशरीफ में पैक्स चुनाव होना है. 26 नवंबर को मतदान होगा. तीसरे फेज में सिलाव में चुनाव है. इसके लिए 16 से 18 नवंबर को पर्चा दाखिल होगा. 29 नवंबर को वोटिंग होगी.
“24 अक्टूबर निगरानी गोरमा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अमन कुमार उर्फ निक्कू ने शिकायत की थी. सत्यापन के बाद 30 तारीख को मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई. उसी क्रम में आज निगरानी विभाग की टीम द्वारा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को उसकी गाड़ी में 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.”– सुधीर कुमार, निगरानी विभाग के डीएसपी
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : डुमरिया घाट के रिवर फ्रंट पर आज शाम सुरों की महफिल जमेगी
बाल वैज्ञानिकों को निखारता है बाल विज्ञान शोध मेला
मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है डेंगू मरीजों का उपचार