जलालपुर के बीसीओ सुभाष नहीं रहे, उनकी मौत कोरोना से हो गई
श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी,छपरा ,सारण
# कोविड -19 टीकाकारण के नोडल अधिकारी बनाये गये थे
जलालपुर प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी सुभाष प्रसाद की मौत कोरोना से गुरुवार की देर रात हो गई।श्री प्रसाद 32 वर्ष के थे।सहकारिता पदाधिकारी बक्सर के डुमरांव के रहने वाले थे।उनकी मौत की सूचना परिजनों ने स्थानीय अधिकारियों को दी तो हड़कंप मच गया।सुभाष प्रसाद को कोविड टीकाकरण अभियान में पर्यवेक्षक बनाया गया था।हालांकि कोविड का पहला डोज भी ले चुके थे।
वे अशोकनगर-चौखड़ा पंचायत के नोडल पदाधिकारी भी थे।बताया जाता है कि वे पिछले 9 अप्रैल को टीकाकरण केंद्र से शाम को प्रखंड मुख्यालय लौटने पर उन्हें बुखार आने लगा।अगले दिन वे अपने पैतृक घर डुमरांव चले गए।वहीं पर वे होम क्वांरटीन भी थे।अचानक उनकी तबीयत गुरुवार को बिगड़ गई।उनके परिजन उन्हें पटना लेकर गए।इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
हंसमुख एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी सहकारिता पदाधिकारी सुभाष प्रसाद प्रखंड में धान अधिप्राप्ति में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी।उनकी सक्रियता के कारण ही शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सका था।सुभाष की शादी भी चार महीने पूर्व ही हुई थी। शादी के बाद पत्नी के साथ होली खेलने की तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला था। प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने उनके निधन पर शोक जताया है।
इसे भी पढ़े..
- वैश्विक महामारी कोरोना काल मे फूड प्वाइजनिंग कर रघुनाथपुर की जनता को जान से मारना चाहती है डबल इंजन वाली नीतीश सरकार
- लालू यादव को जमानत मिलने से बदलेगी बिहार की सियासी तस्वीर
- लालू को मिली बेल, लेकिन हाई कोर्ट ने लगाई ये शर्तें
- बिहार में महिला के साथ राजद नेता की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, तेज हुई सियासत