बीडीसी ने आवास सहायक पर लगाया घुस लेने का आरोप
मामला प्रधानमंत्री आवास का
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा पंचायत के बीडीसी सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में दस हजार रुपये का नजराना लेकर अपात्र लाभुकों को योजना का लाभ दिए जाने की शिकायत की है।
बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि मेरे पंचायत में पदस्थापित आवास सहायक लालबाबू प्रसाद कायदे कानून को ताक पर रखकर अपात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने में लगे हुए है।उन्होंने लिखा है कि पक्के मकान वाले लोगों से दस दस हजार रुपये घुस लेकर योजना का लाभ दिया जा रहा है
जबकि वाजिब लाभुक इससे वंचित रह जा रहे है। उन्होंने बीडीओ से इस मामले की जांच कर दोषी आवास सहायक पर उचित कार्रवाई की मांग की है।इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी एवं शिकायत सही होने पर दोषी आवास सहायक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही आवास सहायक लालबाबू प्रसाद ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया।
यह भी पढ़े
क्या सपा की ओर से राज्यसभा जायेंगे कपिल सिब्बल?
सिधवलिया की खबरें ः बुचेया और जलालपुर पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का हुआ जांच
जातिगत जनगणना की मांग को लेकर कैसा रहा भारत बंद?
18 दिवसीय बिहार राज्य अंडर 17बालिका फूटबाल टीमम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर आज से