सिधवलिया में बीडीसी की बैठक गहमा गहमी के साथ संपन्‍न

सिधवलिया में बीडीसी की बैठक गहमा गहमी के साथ संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में हंगामे के साथ बीडीसी की बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख माला देवी ने किया l बैठक की शुरुआती दौड़ में प्रखंड प्रमुख माला देवी ने सभी उपस्थित सदस्यों को शुभ कामनाएं देकर धन्यवाद ज्ञापन दिया l तदोपरांत बैठक में स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा में एंटीरेबिज की सूई की उपलब्धता और अन्य चिकित्सकों की रिक्ति पद को भरने की मांग उठाई गई l

पी एच सी के प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह ने सभी सवालों का जवाब गंभीरता से दिया l विद्युत विभाग की अनियमितताओं पर सदस्यों ने सवाल उठाया जिसे जे ई म.दानिश ने सुधारने का वादा किया l शिक्षा विभाग के सवालों का जवाब देते हुए बी आर सी सिधवलिया के प्रतिनिधि विनय सिंह ने भी गंभीरता से जवाब दिया l प्रधानमन्त्री आवास योजना से संबंधित सूची की मांग करने पर बीडीओ रविंद्र कुमार ने अविलंब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया l

सी ओ अभिषेक कुमार ने उपस्थित सदस्यों को एल पी सी 80 प्रतिशत और खारिज दाखिल के 90 प्रतिशत मामलों का निष्पादन होने को बताया l वहीं, आपसी समन्वय और संबंध बनाकर विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने जनता के कार्यों को करने की अपील किया l वहीं, विधायक श्री यादव ने मुखिया मुन्ना कुंवर की मांग पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर अविलंब शेष पंचायत में बनाने का आश्वासन दिया l

बैठक में पी एच ई डी में हो रहे अनियमितता और पी एच सी में और डॉक्टर की मांग उठी l विधायक प्रेमशंकर यादव और बीडीओ रविंद्र कुमार ने सारी अनियमितताओं का सुधार कर योजना बद्ध तरीके से काम करने का आश्वासन दिया l

बैठक में बी पी आर ओ सर्वजीत कुमार,परशुराम सिंह, उप प्रमुख रंभा देवी, सुमन श्रीवास्तव, रामावती देवी, गुड्डू सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे l

यह भी पढ़े

  विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी सुधा श्रीवास्तव ने किया  झंडोत्तोलन 

बड़हरिया के चेचक से प्रभावित संदिग्धों की जांच के लिए पहुंची टीम

सरस्वती पूजा के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

error: Content is protected !!