बसंतपुर में बीडीसी की बैठक गहमागहमी के साथ आयोजित 

बसंतपुर में बीडीसी की बैठक गहमागहमी के साथ आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसन्तपुर, सीवान  (बिहार )

सीवान जिले के बसन्तपुर प्रखंड सभागार भवन में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक बुलाई गई । चर्चा में भाग लेते हुए मूखिया संदेश महतो ने बीइओ कुमार संजीव से जानना चाहा की विद्यालयों में रेगुलर शिक्षको के रहते हुए नियोजित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक बनाने का कारण क्या है । पूरे प्रखंड की सूची उपलब्ध कराई जाए । मूखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह ने जानना चाहा कि बरिय शिक्षको को नजरअंदाज कर कनीय शिक्षको को प्रधानाध्यापक क्यों बनाया गया है । इसके जबाब में बीईओ कुमार संजीव द्वारा गोलमटोल जवाब देने पर मूखिया भड़क गए । इसमे हस्तक्षेप करते हुए बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि एक माह के अंतर्गत सबको सूची उपलब्ध करा दी जाएगी और नियमानुसार प्रधानाध्यापक बहाल कर दिए जाएंगे । मूखिया मुकेश कुमार सुमन ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवा टोला में भवन निर्माण अधूरा रहने का मुद्दा उठाया । मूखिया संदेश महतो द्वारा मनरेगा पीओ नीरज पांडे से मनरेगा कार्य बंद करने का मुद्दा उठाया । मूखिया संचय भारद्वाज द्वारा उत्क्रमित 10+2 में पूर्व के प्रधानाध्यापक ही चार्ज में क्यो है । उसके बाद किसानों के फसल बीमा की सूची उपलब्ध कराने की बात कृषि पदाधिकारी से किया गया । जिसका जवाब कृषि समन्वयक अरविंद उपाध्याय व बीसीओ शशिकांत कुमार ने इसकी विस्तृत जानकारी दी । सदस्यों ने पंचायतवार शिविर लगाकर वैक्सीनेशन कार्य कराने की मांग की । जिसके जवाब में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया । मौके पर सीओ सुनील कुमार , उपप्रमुख कन्हैया यादव , मूखिया श्रीभगवान साह , नजीर अंसारी , रंजू सिन्हा , गीता देवीं , रीना देवी , बीडीसी मनोज गुप्ता , कामेश्वर राय , धर्मेन्द्र मांझी , मनौवर हुसैन आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़े

थानाध्यक्ष के रहते थाना को  चला रहा था प्राइवेट एजेंट, SP ने मांगा जवाब

 हरनाथपुर व रकौली घाट से पुलिस ने किया देसी शराब बरामद

साईकिल सवार पिता-पुत्र को तेज रफ्तार बाइक ने रौंदा, पिता की मौत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!