बीडीसी की बैठक कोरम के अभाव में हुआ स्थगित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित बीडीसी की बैठक कोरम के अभाव में स्थगित किया गया. बुधवार को विभिन्न योजना को लेकर बीडीसी की बैठक आयोजित की गई थी. जहां बीडीसी के 26 सदस्यों में मात्र 16 सदस्य ही सदन में उपस्थित हुए.
जो नियमानुसार सदन की कार्यवाही हेतु सदस्यों की संख्या कम होने के कारण बैठक कोरम के अभाव में स्थगित कर दी गई. जबकि कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ,मनरेगा पीओ, सहित अन्य विभागीय अधिकारी बैठक में अपने समयानुसार सदन में उपस्थित थे.
जब की प्रखंड प्रमुख फरीदा खातुन, उप प्रमुख विवेकानंद उर्फ विक्की राय, उप प्रमुख विवेकानंद राय, अंशु कुमारी, लालमोहन राम,मीरा देवी, मोहन भगत, रामलाल मांझी, रेणु देवी, लालझड़ी देवी, मनोज सिंह, राजीव सिंह सहित सोलह सदस्य ही सदन में उपस्थित हुए.
इधर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने कहा कि अब बीडीसी की विशेष बैठक 13 मार्च को निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़े
बिहार में कई जिलों के डीएम बदले,क्यों?
मशरक की खबरें : युवक की सड़क दुघर्टना में दिल्ली में मौत, परिजनों में छाया मातम
क्या 2029 में, 19वीं लोकसभा के साथ सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होगा?
कटिहार में BJP विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या
बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में क्यों हुआ ब्लास्ट ?