बीडीसी सदस्य ने की विभिन्न चौराहों पर अलाव की मांग
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला सहित बड़हरिया प्रखण्ड में शीत लहर का प्रकोप जारी है। ठिठुरन और गलन वाली इस ठंडक का सबसे ज्यादा यात्री और रिक्शा वालों और ठेला वालों पड़ रहा है। इस बढ़ती ठंड को लेकर जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष सह बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी ने प्रखण्ड के मुख्यालय के सभी चौक चौराहों पर अलाव जलाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
बीसीसी सदस्य जुनैद रिजवी ने स्थानीय प्रशासन से बड़हरिया बाजार के थाना चौक,जामो चौक, अस्पताल परिसर,ब्लॉक मोड़ आदि पर आलाव जलाने की मांग करते हुए कहा कि बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय होने के चलते विभिन्न जगहों सहित ग्रामीण क्षेत्र से विभिन्न कामों को लेकर ढेर सारे लोग आते हैं।
ऐसे में रिक्शा और ठेला चालकों और यात्रियों के लिए अलाव ही इस कंपकंपाती सर्दी से बचाव के लिए कारगर उपाय है। जलाना बहुत जरूरी है ।उन्होंने बड़हरिया बाजार के जामो चौक, थाना चौक, ब्लॉक मोड़, अस्पताल गेट के सामने, तरवारा रोड आदि में अलावा जलाने की मांग की है,ताकि इस ठिठुरन भरी ठंडी से बचाव हो सके।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : सीएम नीतीश कुमार की आगमन को लेकर तैयारी पूरी
सावित्री बाई फुले भारतीय समाज सुधारक, शिक्षाविद्, कवयित्री और महिला अधिकारों की प्रणेता थीं
एएसआई से एसआई में पदोन्नति होने पर थानाअध्यक्ष ने लगाया स्टार बैच
अमनौर में हार्डवेयर दुकान में लगी आग, लाखों की संपती खाक