अमनौर प्रखण्ड प्रमुख तथा उप प्रमुख के बिरुद्ध बीडीसी सदस्यों ने अविष्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के प्रमुख फातिमा खातून व उप प्रमुख बिबेकानन्द राय उर्फ बिक्की राय है।इनके बिरुद्ध प्रखण्ड के15 पंचायत समिति सदस्यों ने मोर्चा खोल। 15 सदस्यीय बीडीसी ने बीपीआरो को लिखित हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है साथ ही पंचायत समिति की बिशेष बैठक बुलाने की मांग किया है।प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव आते ही प्रखण्ड में राजनीति सरगर्मी तेज हो गई है।
प्रखण्ड प्रमुख राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय के समर्थित लोग है।विरोधी दल भाजपा खेमे के बताए जा रहे है।लेकिन सूत्रों के अनुसार प्रमुख उप प्रमुख खेमे में 17 से अधिक बीडीसी सदस्य समर्थन में खड़े है।बीडीसी सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख उप प्रमुख बिकाश निधि का प्रदेशिक निर्वाचन क्षेत्र में समानुपातिक रूप से राशि को आवंटित नही करने की स्थिती में सदस्यो साथ नही देना अनुवासिक बिकाश कार्यो में अनियमितता व घोटाला करने प्रत्येक बिकाश कार्य मे भारी भ्र्ष्टाचार कमीशन ख़ोरी सरकारी राशि का बंदर बाट करने का आरोप लगाया है।
इसके साथ आपसी बयमन्स का बढ़ावा देना प्रमुख उप प्रमुख अपने दायित्व का निर्वहन नही करने का आरोप लगाया गया है।सदस्यों ने बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप को लिखित आवेदन देकर अविष्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु तिथि निर्धारित करने की मांग किया है।अविष्वास प्रस्ताव की मांग करने वालो में बीडीसी सत्येंद्र कुमार मुन्ना कुमार सच्चिता नंद सिंह मिथलेश मांझी लाल मोहन राम धीरज कुमार मनोज कुमार सिंह राम लाल मांझी रानी देवी अंशु कुमारी मीरा कुमारी राजकुमारी देवी रेणु देवी रंजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल है।
सुनील राय राजद जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश मे आपसी धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।प्रमुख मुसलमान जाती से आती है जिसके बिरुद्ध भाजपा को पेट फूल रहा है जिससे प्रमुख उप प्रमुख के बिरुद्ध अविष्वास प्रस्ताव लगाया गया है
यह भी पढ़े
भारत और इटली के बीच सहयोग के क्षेत्र क्या है?
विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम-किसान योजना क्या है?
बैंकिंग क्षेत्र के अवसर और चुनौतियां से क्या तात्पर्य है?
रघुनाथपुर : शिव शिष्य परिवार के मृत संयोजक की आत्मा की शांति के लिए हुआ शिव चर्चा
सिसवन की खबरें : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा