बीडीओ ने लाभुकों से सीधा संवाद कर बिचौलियों से बचने की दी सलाह
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की हथिगाई पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिन लाभुकों को इस वर्ष आवास योजना का लाभ दिया जाना है,उन लाभुकों से बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने सीधा संवाद किया। उन्होंने लाभुकों को ससमय आवास पूरा करने निर्देश दिया गया।साथ ही,उन्होंने कहा कि आवास के नाम पर आपसे कोई बिचौलिया अथवा आवास कर्मी अथवा कोई प्रतिनिधि पैसे की मांग करता है तो उनसे तुरंत
बताने की अपील की। इस योजना की पूरी राशि आपके खाते में तीन किश्तों में भेजी जाएगी। उन्होंने लाभुकों का आह्वान करते हुए कहा कि पहली किश्त मिलने के बाद कार्य प्रारंभ कीजिए और नींव निकाल लीजिए।नींव निकालने के बाद दूसरा किश्त मिलेगा। तृतीय किश्त छत स्तर तक निर्माण के बाद मिलेगा। इस योजना में लाभार्थी को स्वयं के मज़दूरी का भुगतान भी मनरेगा योजना के तहत किया जाता है। सभी लाभार्थियों को ससमय
कार्य पूरा करने और बिचौलियों के बहकावे में न आने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायतों में लाभार्थियों से सीधा संवाद कर उन्हें यह सुझाव दिया जाएगा। लाभुकों में प्रमिला देवी,राजंती देवी,धिरजा देवी, पूनम देवी, कुसुम देवी, चिंता देवी, आरती देवी,नीतू देवी, फूलमती देवी,उमरावती देवी आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़े
मोटापा शारीरिक अक्षमता का कारण बन सकता है,कैसे?
सिधवलिया की खबरें ः सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर निकला कलश यात्रा
यूक्रेन से मौत को मात देकर हरजोत सिंह लौट रहा है भारत.