बीडीओ और बीपीएम ने झंडी दिखाकर किया कौशल रथ को रवाना
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)।
सीवान जिला के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन ईकाई जीविका बड़हरिया के तत्वावधान में शनिवार को कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए रथ प्रखंड की पंचायतों के विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुआ। प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड कार्यालय से कौशल प्रचार-प्रसार रथ को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और जीविका बीपीएम नलिनी रंजन झा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल,बड़हरिया में 13 मार्च को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया है। बीडीओ श्री गिरि ने बताया कि गरीबी निवारण के लिए बिहार सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है,जो स्वरोजगार के क्षेत्र में महती भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि कौशल रथ के माध्यम से युवाओं को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले में संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी,जो प्रखंड की सदरपुर, बालापुर, बहुआरा कादिर,
दीनदयालपुर, तेतहली, भामोपाली, राछोपाली, कोइरीगांवा, हथिगाईं, कुड़वां, हरदोबारा,चौकी हसन,कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण, हरिहरपुर लालगढ़, रामपुर, सिकंदरपुर, लकड़ी,लकड़ी दरगाह, औराईं, पकड़ी सहित अन्य सभी पंचायतों के सभी गांवों में घूम-घूमकर आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया।
प्रखंड परियोजना प्रबंधक नलिनी रंजन झा ने बताया दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 13 मार्च को प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल, बड़हरिया के प्रांगण में किया जायेगा. जिसमें 10-12 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए सूचीबद्ध प्रशिक्षण दाता भी इस रोजगार मेले में अपनी सह भागिता सुनिश्चित करायेंगे।
श्री झा ने बताया गया कि जीविका ग्रामीण युवाओं को कौशल परख प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य गत वर्षों से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कर रही है।प्रखंड के सुदूर गांव तक के युवाओं को इस योजना में जोड़ने के उद्देश्य से कौशल रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
जिला रोजगार प्रबंधक विष्णु कांत ने बताया कि युवा अपने मोबाइल में कौशल पंजी एप डाउनलोड कर अपना आवेदन दे सकते हैं. यह आर्थिक उन्नयन के तहत सामाजिक समरसता की पहल है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी,जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक रजनीश, राजेश कुमार, रविप्रकाश पांडे,छठू मांझी,राकेश रंजन, जगदीश कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अन्य जीविकाकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
वॉलीवॉल में बन्नी के खिलाड़ियों को बसडीला के खिलाड़ियों ने 2.0 से किया पराजित
अंबेडकर जयंती शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर हुई बैठक
अखंड अष्टयाम महायज्ञ को लेकर भब्य कलश यात्रा निकाली गयी
निःशुल्क स्वास्थ चिकित्सा शिविर का आयोजन