बिहार  के गया में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

बिहार  के गया में बीडीओ गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया में निगरानी की छापेमारी में घूसखोर बीडीओ को गिरफ्तार किया गया है. गया सदर स्थित एसडीएम कार्यालय के परिसर से रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार बीडीओ का नाम राहुल रंजन है, जो कि गया जिले के फतेहपुर प्रखंड में पोस्टेड हैं.

गया में बीडीओ गिरफ्तार :

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर प्रखंड के उप प्रमुख रणधीर कुमार ने 20 दिन पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (पटना) में शिकायत दर्ज कराई थी. बताया जाता है कि षष्ठम योजना के तहत कार्य स्वीकृत हुए थे, जिसे ऑनलाइन करने के लिए राहुल रंजन द्वारा 81 हजार की नाजायज रिश्वत की डिमांड की जा रही थी.

निगरानी की गिरफ्त में बीडीओ राहुल रंजन मांग रहे थे रिश्वत :

शिकायत में कहा गया था कि, फतेहपुर प्रखंड में षष्ठम योजना के तहत कार्य स्वीकृत हुए थे. उन योजनाओं को ऑनलाइन किया जाना था. किंतु ऑनलाइन करने के एवज में फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन 81 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे थे. रिश्वत नहीं मिलने के कारण योजनाओं को ऑनलाइन नहीं किया जा रहा था.

70 हजार में सौदा पक्का किया :

इस मामले की शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने मामले को सत्यापित किया और इसे सही पाया. इस बीच शिकायत करने वाले रणधीर कुमार के साथ फतेहपुर बीडीओ ने 81 हजार की राशि के बजाय 70 हजार में सौदा पक्का किया था.”फतेहपुर के उप प्रमुख रणधीर कुमार की शिकायत के बाद इसे सत्यापन करने के उपरांत निगरानी की टीम ने बुधवार को गया सदर एसडीएम कार्यालय के परिसर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने फतेहपुर बीडीओ राहुल रंजन को 70 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ दबोच लिया.”- पवन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना

यह भी पढ़े

बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इकट्ठा हुए थे अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ 4 बदमाशों को दबोचा

हमको तो लगता है कि लालू बुढ़ापा में सठिया गए हैं- सांसद लवली आनंद

एसपी ने बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण

भारत की ट्रेन पाकिस्तान में क्यों खड़ी है?

फसल चक्र विधि से खेती करने से होगा मृदा में सुधार व मिलेगी मृदा को खाद

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!