बीडीओ अशोक कुमार की मेहनत ला रही है रंग, 8 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 1143 का हुआ वैक्सीनेशन

बीडीओ अशोक कुमार की मेहनत ला रही है रंग, 8 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 1143 का हुआ वैक्सीनेशन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में अधिक से अधिक व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण कराने का हर संभव प्रयास प्रखंड प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। विदित हो कि डीडीसी दीपक कुमार सिंह ने टीकाकरण केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वैक्सीनेशन की दर में कमी को लेकर चिंता जतायी थी। वैक्सीनेशन की संख्या में वृद्धि को बीडीओ अशोक कुमार ने चुनौती के रुप में लिया था। इसके तहत बीडीओ अशोक कुमार ने सभी विभागों के पदाधिकारियों और कर्मियों को जवाबदेही देते हुए पहले प्रखंड टास्क फोर्स का गठन किया। उसके बाद बुधवार को उन्होंने टास्क फोर्स की बैठक में सभी विभागों को हर हाल में जहां लक्ष्य प्राप्ति का कड़ा निर्देश दिया। उसके आमजन में टीकाकरण के प्रति जागरुकता लाने के लिए इसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्णय लिया। और इसीके गुरुवार को प्रखंड की वैसी पंचायत़ो जहां से कम संख्या में लोग टीकाकरण के लिए आ रहे थे,लाउडस्पीकर से प्रचार किया गया। विदित हो कि प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया और

 

एपीएचसी चाड़ी के अलावे छह एचडब्ल्यूसी औराई,लकड़ी दरगाह, अटखंभा, पलटूहाता, बाबूहाता और पकवलिया में साठ साल से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण पिछले दस दिनों से किया जा रहा है। इस सम्बंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी पंचायतस्तरीय कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार से प्रचार प्रसार हेतु लाउडस्पीकर लगे वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है। कोरोना से लड़ाई में टीकाकरण कराने के पश्चात ही हमें जीत हासिल हो सकती है।उन्होंने बताया कि गुरुवार से

 

पैतालीस वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।बीडीओ अशोक कुमार ने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में केंद्र पर जाकर स्वयं टीकाकरण कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें। सभी अधिकारियों, पंचायत सचिवों, कृषि समन्यवकों, किसान सलाहकारों, शिक्षकों, कार्यपालक सहायकों, जीविकाकर्मियों, आंगनबाड़ी कर्मियों, विकास मित्रों आदि की जिम्मेदारी तय करने का सकारात्मक और सुखद प्रतिफल निकला है। गुरुवार को सीएचसी बड़हरिया में 147,एपीएचसी चाड़ी में 90, एचडब्ल्यूसी पलटूहाता में 200, एचडब्ल्यूसी पकवलिया में 200,एचडब्ल्यूसी औराईं में150, एचडब्ल्यूसी बाबूहाता में 149,एचडब्ल्यूसी लकड़ी दरगाह में 140 और एचडब्ल्यूसी अटखंभा में 67 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस प्रकार पूरे प्रखंड में गुरुवार को 1143 लोगों का टीकाकरण हुआ।

यह भी पढ़े

दिल्ली में पत्नी और दो बेटों की चाकू से गोदकर हत्या के बाद पति ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

बाथरूम में कपड़े धो रही थी भाभी, युवक ने किया कुछ ऐसा देखकर पुलिस भी हैरान

गश्ती गाड़ी में अनियंत्रित ट्रक ने मारा टक्कर, बाल बाल बचे पुलिस कर्मी

किशोरी के साथ दुष्‍कर्म का लिया शर्मनाक बदला 

Leave a Reply

error: Content is protected !!