बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने बड़हरिया के छठघाटों का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न छठघाटों का बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद और थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने दौरा छठघी का जायजा लिया। उन्होंने मंगलवार को छठ महापर्व को लेकर नदियों, तालाबों, जलाशयों के छठ घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
पदाधिकारियों ने बड़हरिया प्रखंड के रसूलपुर, जगतपुरा, ज्ञानी मोड़, लकड़ी शाही तकिया, त्रिलोकाहाता के दाहा नदी के झखाड़ीहाता छठघाट और पकड़ी छठघाट का निरीक्षण किया।उन्होंने बड़हरिया अंचल के नदियों, तालाबों, जलाशयों, घाटों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलाशयों के पानी का स्तर, घाटों की साफ सफाई, रोशनी आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से छठ घाटों पर निगरानी रखेगा ताकि किसी भी स्थिति में छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी ना हो। सुविधा एवं सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जायेंगे।
वहीं झखाड़ीहाता छठघाट के समीप स्थित एक चिकेन शॉप को पदाधिकारियों ने 16 नवंबर तक बंद रखने और गंदगी नहीं फैलाने का आदेश दिया।
यह भी पढ़े
छठ महापर्व को लेकर दारौंदा प्रखंड के बजारों में उमड़ी भीड़
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का छात्रों ने किया नाटय मंचन
अब अडानी ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम,7200 करोड़ चुकाओ नहीं तो बिजली बंद
मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत, एनकाउंटर में सुनील महतो को लगी गोली
अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
खगड़िया में कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या, पेट चीरकर जमीन में गाड़ दिया था शव
चुनाव के आलोक में भारत अमेरिकी मित्रता