बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
बिहार सरकार के निर्देशानुसार जारी बिहार जाति आधारित गणना की समीक्षात्मक बैठक बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मध्य विधालय घुरघाट के प्रागंण मे हुई।। बैठक में घुरघाट के प्रगणकों व पर्यवेक्षकों एवं फील्ड ट्रेनरों द्वारा गणना के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण व पारिवारिक गणना के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर बीडीओ ने बताया कि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा किए जा रहे कार्यों का वे लगातार क्षेत्र भ्रमण कर मुआयना कर रहे हैं। साथ ही प्रगणकों द्वारा की जा रही गलतियों से पर्यवेक्षकों को अवगत कराते हुए उसमें सुधार करने का भी निर्देश दे रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान प्रगणकों व पर्यवेक्षकों के अलावे फील्ड ट्रेनरों को प्रत्येक दिन किए गए कार्यों का कार्य प्रतिवेदन 2 से 3 बजे तक प्रखंड कार्यालय को प्रतिवेदित करने के साथ-साथ नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओ ने बताया कि बिहार जाति गणना का कार्य 21 जनवरी तक पूरा कर लेना है। जिसके लिए कुल 13 पंचायत के सभी 199 वार्डों में मकान गणना को लेकर 371 प्रगणक और 68 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है। जबकि प्रगणकों की सहायता के लिए 9 फील्ड ट्रेनर भी लगातार कार्य क्षेत्र में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़े
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार
मकर संक्रांति पर लगे मेला भारी, गोरख बाबा के महिमा बा न्यारी
रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार
पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही : रमाकांत
विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मनाया समरसता दिवस, किया गया कंबल वितरित