भगवानपुर हाट सीएचसी का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण
कोरोना के तीसरे लहर से बचने के तैयारी की ली जायजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड 19 के तीसरे लहर से बचाव की तैयारी की गुरुवार को बी डी ओ डॉ कुंदन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के साथ सी एच सी
का निरीक्षण किया । अपने निरीक्षण के दौरान बी डी ओ ने कोरोना के तीसरे पहर से बचाव के लिए तैयार की गई दस बेड वाले कमरे का जायजा लिया । सभी बेडो के पास रखे आक्सीजन सिलेंडर , साफ सफाई का भी बी डी ओ ने जांच किया । उन्होंने लेबर रूम , आऊट डोर, रजिस्ट्रेशन काउंटर , दवा वितरण काउंटर , चिकित्सक कक्ष , कचड़ा संधारण , शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बी डी ओ को अवगत कराते हुए कहा कि सी एच सी तीसरे लहर के प्राथमिक उपचार के लिए पूरी तरह से तैयार है । उन्होंने बताया कि अस्पताल में दस बेड , आक्सीजन सिलेंडर 18 , आक्सी मीटर 12 , प्लस आक्सी मीटर 20 की व्यवस्था है । कोरो ना के लिए दवा भी उपलब्ध है ।
इस अवसर पर डॉ हरेंद्र सिंह , प्रधान सहायक विजय शंकर सिंह , स्वास्थ्य प्रबन्धक अमित कुमार ठाकुर , बी एम सी नवीन कुमार सिंह , स्वास्थ्य कर्मी गौरव कुमार , उपेन्द्र कुमार सिंह , गोलू कुमार ,
समन्वयक खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
डाक्टर की सलाह पर हेपेटाइटिस से बचने के लिए अपनाएं ये तरीकें.
भगवानपुर हाट की खबरें : लूट कांड के फरार आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 50 हजार का ईनामी अपराधी सहित तीन गिरफ्तार
घोड़गहियां गांव में दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज