बीडीओ ने ठंड से ठिठुर रहे असहाय लोगो के बीच किया कम्बल का वितरण
श्रीनारद मीडिया ,अमृता मिश्रा ,पानापुर ,सारण (बिहार)
पानापुर (सारण) ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहाय लोगों दर्द को समझते हुए पानापुर बीडीओ राकेश रौशन ने गुरुवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण कर मानवता की मिशाल पेश करते हुए जरुरमंदो के बीच कंबल का वितरण किया।
बीडीओ अपने सहयोगियों के साथ सर्द रात को अचानक इलाके में निकल परे इस दौरान वे तुर्की, धेनुकी, दूबौली, सहवाजपुर, सतजोरा चकिया सहित करीब दो दर्जन गांवो के दलित महादलित बस्तियों के अलावे सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले करीब दो दर्जन लोगों को अपने हाथो से कंबल प्रदान किया।
ठंड से ठिठुर रहे गरीब लचार लोग कंबल पाकर गदद हो गए। बीडीओ ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही होती है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बहुत सारे ऐसें लोग जो साधनविहीन है।
सरकार ऐसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ देती है।
हमलोग भी अपने स्तर से ऐसे लोगों को चन्हित कर सरकारी सुविधा प्रदान करने को लेकर प्रयत्नशील रहते है।