टीकाकरण में कृषि विभाग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर बैठक में बीडीओ ने नराजगी जताई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार )
जहां सरकार कोविड का टीकाकरण को रोज रोज गति देने के लिए एड़ी चोटी एक किए हुए है ।वहीं सरकारी महकमे के कई ऐसे विभाग है जो अभी भी अपने को टीकाकरण से अलग रखा हुआ है । प्रखंड कार्यालय स्थित बी डी ओ के कक्ष में बुधवार को कृषि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक में अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने कहा कि कृषि विभाग से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलना सरकार एवं वरीय अधिकारियों के आदेश का उलंघन करना माना जाएगा । उन्होंने
स्पष्ट शब्दों में कहा कि कृषि विभाग के सभी अधिकारी तथा कर्मी यथाशीघ्र टीका लेने का
काम करें । बैठक में बी डी ओ ने कहा कि एक बार फिर से करोना पैर फैला रहा है । हमें इससे
बचने के लिए टीकाकरण जरूर करना चाहिए । उन्होंने कहा भारत निर्मित टीका पूरी तरह से सुरक्षित है । बैठक में कृषि समन्वयक आलोक कुमार त्रिपाठी , चन्दन तिवारी , किसान सलाहकार मनोज कुमार राय , अखिलेश्वर राय , अब्दुल कादिर , मोमिला प्रसाद , मंतोश कुमार ,
सीता कुमारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
27 मार्च से 4 अप्रैल के बीच कई दिन बंद रहेंगे बैंक?
भाई को बचाने में चार बहनें भी डूबीं, एक साथ पांच मौतों से पसरा मातम.
घर से उठाकर महिला से दरिंदगी,चार छात्रों ने किया गैंगरेप.