बीडीओ ने स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को अंगवस्त्र फूल माला देकर किया समानित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्वतंत्रता दिवस के औसर पर जहा चारो तरफ राष्ट्रीय त्यव्हार का धूम था सभी लोग आन बान शान से तिरंगा फहराकर आजादी के 77 वी स्वतंत्रता दिवस मनाया।झंडा तोलन के बाद बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने गोसी अमनौर गांव पहुँच स्वतंत्रता सेनानी स्व भोला तिवारी की 92 वर्षीय पत्नी राधिका देवी को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर उनको समानित किया।
इन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के आजादी के लिए सबकुछ कुर्वान कर दिया था।तभी आज हम सभी स्वतंत्र देश के निवासी कहलाते है।उनके इस योगदान को भुलाया नही जा सकता है।स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र प्रो अश्वनी कुमार ने बताया कि अगस्त क्रांति आंदोलन का आगाज हो चुका 6 आहजर आगाज हो चुका था।बापू ने अंग्रेज भारत छोड़ो का नारा बुलंद कर चुके थे।
महता गाछी में अंग्रेजो के साथ हुए भिड़न्त में दादा जी स्व भोला तिवारी का अहम योगदान था।सबलोग मिलकर पांचों गोरे को मार कर मही नदी में फेख दिया था।जिसको लेकर कई माह तक इन्हने जेल के सलाखों में रहे।इस मौके पर शशि तिवारी बिजय तिवारी समेत दर्जनों शामिल रहे
यह भी पढ़े
सारण में 15 अगस्त को 24 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की चौथी वर्षगाँठ और जम्मू-कश्मीर में स्थिरता!
महावीरी विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संपन्न
महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ-साथ वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में हुआ ध्वजारोहण
हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस