बीडीओ ने स्थल निरीक्षण के दौरान पाया कि कहीं नहीं हुआ है कोई घोटाला

बीडीओ ने स्थल निरीक्षण के दौरान पाया कि कहीं नहीं हुआ है कोई घोटाला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की एक पंचायत में मनरेगा के तहत घोटाला करने की शिकायत मिलने पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने संज्ञान लेते हुए रविवार को छठ घाटों शमशान घाटों और पोखरों की जांच की।विदित हो कि भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र और ग्रामीणों ने शनिवार को बड़हरिया प्रखंड की नवलपुर पंचायत के पट्टी भलुआ गांव में मनरेगा के तहत आठ लाख रुपये के घोटाले कर लेने की शिकायत बीडीओ प्रणव कुमार गिरि से की थी। शिकायत मिलते ही बीडीओ श्री गिरि ने त्वरित कार्रवाई करने के लिए स्थल निरीक्षण कर सत्यता जानने का निर्णय लिया।

बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने रविवार की सुबह छठ घाटों, श्मशान घाटों और पोखरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के क्रम में वे नवलपुर पंचायत के वार्ड नंबर-9 और 10 वार्ड के वार्ड सदस्य मौजूद थे।वहीं बीडीओ श्री गिरि ने मनरेगा के पीओ भास्कर सिंह को भी फोन करके बुला लिया और मामले की जानकारी लेनी शुरु की। उन्होंने इस दौरान पाया गया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जो भी आरोप लगाया है, वह बेबुनियाद है।

उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के पहले सब की जांच कर लेनी चाहिए तब आरोप लगाना चाहिए। हवा में तीर चलाना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि कहीं घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दरअसल वहां बहुत पहले का पैसा आया हुआ है। लेकिन कुछ लोगों और ग्रामीणों को लगता था कि पैसा उठा लिया गया है और काम नहीं किया गया है। इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि काम भी नहीं हुआ है और पैसे की निकासी भी नहीं हुई है।

इसमें कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है। पैसे की निकासी नहीं हुई है,यह आरोप बिल्कुल गलत है। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, वार्ड सदस्यों आदि को बुलाकर तत्काल छठघाट का बैरिकेडिंग कर उसको छठव्रतियों को अर्घ्य देने के लिए व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया। वहीं मनरेगा पीओ भास्कर सिंह ने कहा कि अभी कहीं मिट्टी नहीं मिलेगी जैसे ही खेतों का पानी सूख जाएगा और मिट्टी मिलने लगेगी। तो इसकी व्यवस्था कर दी जाएगी।

छठघाट बनवा दिया जाएगा और श्मशान घाट की भी घेराबंदी कर दी जाएगी। फिलहाल अभी छठघाट की किसी तरह व्यवस्था कर ली जाए, बाकी इसको समय पर करवा दिया जाएगा। मौके पर वार्ड सदस्य शांति देवी, रोशन कुमार, ग्रामीण सिपाही भगत, सुनयना देवी, गौतम प्रसाद, पारसनाथ मांझी, भरत प्रसाद, निर्मला देवी, शांति देवी, श्यामबहादुर मांझी, मुकेश कुमार, शिवनाथ प्रसाद, विनोद मांझी, किशोर मांझी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

क्या सेफ सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करना जरुरी है?

रघुनाथपुर:ज़िप सदस्य उमेश पासवान ने धनतेरस, दीपावली व भाईदूज की दी शुभकामनाएं

पचरुखी प्रखंड वार्ड संघ का हुआ चुनाव

सिधवलिया की खबरें :  गंडक नदी में लापता युवती की दूसरे दिन भी नहीं हुई बरामदगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!