बीडीओ ने योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कर्मियों को दिया  निर्देश

बीडीओ ने योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए कर्मियों को दिया  निर्देश
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के कुल 22 पंचायतों में संचालित सरकारी योजनाओं के सफल संचालन को लेकर कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनवार अहमद ने पंचायत विकास मित्र, स्वच्छता दूत, पंचायत सचिव सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की।

बैठक में कहा गया कि चालू वर्ष 2022- 23 के तहत संचालित योजनाओं को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा करना सुनिश्चित करें। ताकि वर्ष 2023- 2324 में अगली योजना समय से ली जा सके। जिन पंचायतों में योजना लंबित है। उन पंचायतों के सचिव को तत्काल निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय से पहले योजना को पूरा कराएं।

स्थानीय स्तर पर कुछ योजनाओं में विवाद की शिकायत भी सामने बैठक में आई। जिसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित अन्य योजनाओं के बारे में भी मासिक समीक्षा की गई। डाटा ऑपरेटर को कार्य प्रगति से संबंधित डाटा प्रतिदिन अपलोड करने का निर्देश दिया गया। पंचायतों में बंद पड़ी गली-गली व नलकूप योजना को तत्काल सुचारू करने का निर्देश दिया गया। ताकि होली से पहले लोगों को शुद्ध पेयजल व सड़क की सुविधा उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़े

रूस-यूक्रेन के युद्ध में वह घटनाएं जिन्‍होंने बदल दी जंग की तस्वीर

भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?

भोज में भोजन की बर्बादी रोकने की क्यों जरूरत है?

उत्तर प्रदेश विधानसभा में हो रहे बदलावों के बीच जनसामान्य में यहां भ्रमण को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!