पर्यावरण दिवस पर बीडीओ ने पौधे लगाकर दिया पर्यावरण रक्षा का संदेश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड परिसर में सहित प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग की पहल पर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया।
इस मौके पर प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि,राजस्व अधिकारी राकेश आनंद व केआरपी राजनारायण ने पौधरोपण किया।इस मौके पर बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि हमारा पर्यावरण लगातार प्रदूषित हो रहा है।
प्रदूषण से बचने के लिए पेड़-पौधे लगाना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस मनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के प्रति संवेदनशील और जागरुक बनाना है,ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें और पेड़ों की कटाई न करे।
बल्कि लोग पेड़ों की सुरक्षा का संकल्प लें।उन्होंने कहा कि पर्यावरण जलवायु, स्वच्छता, प्रदूषण व पेड़-पौधों सभी को मिलाकर बनता है,पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित करता है।
मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर है।हम प्रदूषण से बचने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित कर सकते हैं। वहीं प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धनाव, उत्क्रमित विद्यालय बालापुर,मध्य विद्यालय महमूदपुर सहित सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा करने का संदेश दिया।
यह भी पढ़े
छोटे बच्चों ने पौधों लगाकर बड़ों को दिया संदेश
सिसवन में अपराधियों ने युवक को चाकू से गोंदा, स्थिति गंभीर
रघुनाथपुर के राजपुर हाईस्कूल में 7 जून को सीधा संवाद करेंगे प्रशांत किशोर
उद्यमिता व निवेश को बढ़ाने हेतु कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
पर्यावरण दिवस पर सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट द्वारा पौधारोपण किया गया
प्रकृति को देवता तुल्य मानकर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है,क्यों?
सांस्कृतिक राष्ट्र की अवधारणा को सामने रखने वाले पहले व्यक्ति थे–माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर.