बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को बीडीओ ने दिया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
बीपीएससी के चयनित शिक्षक प्रतिभागियों को शुक्रवार को बीडीओ डॉ कुंदन ने प्रशिक्षक के रूप में बीआरसी में ओरियंटल प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों के विद्यालय में योगदान के बाद आने वाले समस्याओं से निपटने का टिप्स दिया । उन्होंने कहा कि शिक्षक भारत के भविष्य है । शिक्षकों के हाथो में छात्रों का भविष्य निर्भर करता है ।
शिक्षक तभी सफल साबित होते है जब वह अपने छात्रों के उज्वल भविष्य बनाने में अपना योगदान दें । उन्होंने कहा कि कुशल शिक्षक बनना एक चुनौती है । कुशल शिक्षक बनने के लिए चुनौती स्वीकार करना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्य के लिए पढ़ना भी अनिवार्य है । विषय एवं विश्लेषण पर बल देने पर बल दिया ।
शिक्षक का दायित्व समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना भी है । उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज में शिक्षा का प्रसार होता है । कक्षा लगाना एवं कक्षा को कविता , कहानी या उदाहरण देकर पढ़ाने से बच्चो में पढ़ाई के प्रति रूची बढ़ेगी । प्रशिक्षण में लगभग एक सौ प्रशिक्षु शामिल थे । इस अवसर पर बीईओ श्रवण कुमार , बीपीएम आशीष रंजन आदि उपस्थित थे
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : जन सहयोग से शुरू हुआ छठ घाट की सफाई शुरू
प्रसारण सेवा विनियमन विधेयक 2023 के मसौदे की मुख्य विशेषताएँ क्या है?
जुंटा विरोधी समूह के 29 जवानों ने भारत की सीमा लांघकर ली मिजोरम में शरण,क्यों?
कांग्रेस का अपने वादे पूरा न करने का है इतिहास-ओवैसी
कश्मीरी माताएं अमित शाह की आभारी रहेंगी-शेहला रशीद