बीडीओ ने मत्स्यजीवी समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को सौंपा निर्वाचन- प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में सोमवार को प्रखंडस्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड, बड़हरिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों को निर्वाचन प्रमाणपत्र दिया गया।
इस अवसर पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और बीपीआरओ सूरज कुमार ने अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव मनोज कुमार, सदस्य रमाशंकर प्रसाद, राम एकबाल प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, राकेश कुमार, अनिद कुमार, शिवजी प्रसाद लवली कुमारी, विद्यावती देवी,कुमारी गीता,चंद्रशीला देवीव रीता देवी को निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया।
इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि नयी कार्यकारिणी के सक्रिय होने मत्स्य उद्योग को बढ़ाया मिलेगा। मछुआरे की आर्थिक और सामाजिक स्थित सुदृढ़ होगी। यह समिति मत्स्यजीवियों के सर्वांगीण विकास में अहम् भूमिका निभायेगी।
इस अवसर पर बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि मत्स्यपालक और मछुआरा मत्स्य बीज का उत्पादन और संचयन, वितरण व मछली बिक्री का कार्य समिति के माध्यम से करने मछुआरों का विकास होगा। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि जीवनारायण यादव, अब्दुल हमीद चुन्नू आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
डॉक्टर निवेदिता के सफलता के संदेश को समझें सीवान की बेटियां!
बाबा तिलका मांझी सम्मान समारोह में रघुनाथपुर के ब्रजेश दुबे हुए सम्मानित
छात्रों को भारतीय संविधान की दी गयी जानकारी
सिधवलिया की खबरें : कृषक जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई रैली