Breaking

बीडीओ ने लाभुकों से सीधी वार्ता कर दी दलालों से बचने की सलाह

बीडीओ ने लाभुकों से सीधी वार्ता कर दी दलालों से बचने की सलाह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की चौकीहसन और रामपुर पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के बीच पहुंचकर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने लाभुकों से सीधी वार्ता की। साथ ही,उन्होंने डोर टू डोर घुमकर लाभुकों का भौतिक सत्यापन किया।

इस अवसर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवश्यक शर्तों के साथ अन्य जानकारियां दीं। उन्होंने कहा इस योजना के तहत हर लाभार्थियों को तीन अलग-अलग किस्तो में 40-40 हजार करके एक लाख 20 हजार रुपए आवास बनाने के लिए दिए जाएंगे।

सभी चयनित लाभार्थियों को आवास योजना की राशि मिलते ही अपना घर बना लेना है। उन्होंने ग्रामीणों को बिचौलियों से सावधान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति या जनप्रतिनिधि आवास दिलाने के नाम पर रुपए की मांग करें तो तुरंत इसकी जानकारी उन्हें दें। बिचौलिए को किसी भी कीमत पर एक भी रुपए नहीं दें।

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास बनाने के दौरान खुद से श्रम करने का लाभ भी मनरेगा से किए गए कार्य दिवस के अनुसार दिया जाएगा। सभी चयनित लाभार्थी राशि प्राप्त करने के बाद ससमय मकान का निर्माण प्रारंभ कर दें।

लाभुकों को अग्रिम प्रथम किश्त भुगतान करने तथा द्वितीय किश्त प्लिंथ एवं तृतीय किश्त रूफ कास्ट स्तर तक निर्माण करने पर भुगतान की जाएगी। इस दौरान बीडीओ श्री गिरि ने कहा कि आवास योजना की राशि उठाकर निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं। उन पर विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके लाभुक किशोरी देवी,सुनीता देवी,अशरफी देवी,शोभा देवी,रामपति देवी,शिवरातो कुंवर,अनीता देवी,नंहेलाल साह,दिलीप राम,सोशिला कुंवर,सलमा बेगम,शमीमा खातून,महेश महतो,परवीन तारा खातून आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

बड़हरिया प्रखंड के 266 उपभोक्ताओं की बिजली कंपनी ने की गुल

बोर्ड के तर्ज पर चल रही आठवीं व पांचवीं की परीक्षा का बीआरपी ने किया अनुश्रवण बच्चों

“स्त्री मनुष्य होने के लिए दुनिया से निरंतर टकरा रही है।”-प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार

LetsInspireBihar अभियान के द्वारा “बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका” पर सम्मेलन का हुआ आयोजन.

नए इंस्पेक्टर ने किया योगदान,गिनायी प्राथमिकता

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!