बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता सूची के लिंगानुपात ठीक करने का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को 900 से कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्र के बीएलओ की एक आवश्यक बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने किया।बैठक में उपस्थित बीएलओ से महिलाओं की संख्या मतदाता सूची में कम होने का कारण पूछ की गई।
सभी बीएलओ अपने अपने बूथ के समस्याओं से अधिकारी को औगत कराया।कई बीएलओ का कहना था कि बूथ के बिखण्डन होने के पश्चात लिंग रेशियो गरबर हुआ है।इस बूथ का नाम उस बूथ पर होने के कारण ऐसा बताया गया।बीडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र में घूम कर हर हाल में अपना मतदाता सूची का निगानुपात ठीक करे।
बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कुल मतदान 147 है।लिंगानुपात 915 से कम वाले मतदान केंद्र की संख्या 72 है वही लिंगानुपात 900 से कम वाला मतदान 55 है।उन्होंने बताया कि बुधवार को ग्यारह बजे से इन्ही बीएलओ के साथ अमनौर बिधान सभा के निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक होना है।इस मौके पर अनंन्त देव हरिवंशी प्रभात सिंह सतीश राम पंकज लठावर रबिन्द्र राय मोवार्षि मृत्युंजय कुमार मुकेश कुमार यादव शिव कुमार सिंह विष्वकर्मा शर्मा समेत दर्जनों बीएलओ मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भले ही आप हजारों मील दूर हों, परन्तु हमारे दिलों के करीब हैं- पीएम मोदी
मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला के बाद पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 24 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मऊगंज घटना पर बोले एमपी के डीजीपी- ऐसी कार्रवाई करेंगे, जो नजीर बनेगी
वैश्विक हिंदी परिवार द्वारा “त्रिभाषा सूत्र और भाषाई विवाद” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
औरंगजेब की कब्र नहीं हटी तो…,पुलिस हुई सतर्क
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ बिल पर लोगों को भ्रमित कर रही है- जगदंबिका पाल