मशरक प्रखंड के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना काल के बाद उच्च विद्यालयों के खुलते ही पठन-पाठन को सुचारू और सुव्यस्थित ढंग से करने के लिए बीडीओ मनोज कुमार ने उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बैठक बुधवार की शाम प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य से विद्यालय में पठन-पाठन,साफ सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मौके पर बीडीओ मनोज कुमार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सुचारू रूप से कराएं साथ ही विद्यालय में साफ सफाई के साथ पौधारोपण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को आश्वस्त किया कि आपकों जो भी समस्या हो हमें खुलकर बताएं। जिस पर चैनपुर चरिहारा अवध उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश प्रसाद चौरसिया ने विधालय परिसर में नीम के विशालकाय सूखे पेड़ से जानमाल की क्षति होने की शिकायत दर्ज कराई जिस पर बीडीओ ने वन विभाग को जानकारी देने की बात बताई। वही अधिकांश उच्च विद्यालय के अधिकांश प्रधानाचार्य ने सेनेटाइज कराने की बात रखी। मौके पर प्रधानाचार्य कामिनी राज, महेश प्रसाद चौरसिया, मुन्ना मिश्रा, अरूण कुमार वर्णवाल,संजय कुमार सिंह समेत दर्जनों प्रधानाचार्य और शिक्षक उपस्थिति रहें।
यह भी पढ़े
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग में कारोबारी की हत्या, भाई और भतीजा घायल.
छपरा में पत्रकार मनीष कुमार सिह के निर्मम हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च
जातियों की गिनती नहीं होगी तो पिछड़े- अतिपिछड़े,दलित और अल्पसंख्यक करें बहिष्कार-लालू प्रसाद.
सीएम नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से गंगा के जलस्तर का विभिन्न घाटों पर जाकर निरीक्षण किया
किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला