बीडीओ ने किया पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के आलमपुर गांव में निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन
शनिवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, मुखिया संघ अध्यक्ष शांति देवी,पूर्व उपप्रमुख जीवनारायण यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह,मुखिया फसीहुज्जमा, मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी आदि ने फीता काटकर किया।
वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत बहादुरपुर पंचायत की मुखिया शांति देवी ने स्वच्छता मित्रों के बीच ई-रिक्शा एवं पैडल ठेला उपलब्ध कराया। साथ ही, कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करने के उद्देश्य से मुखिया शांति देवी ने ई-रिक्शा चालकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार को धन्यवाद देते हुए पंचायतवासियों से अपील की कि जिस तरह पंचायत को शौच मुक्त करने में लोगों ने सहयोग दिया था, उसी तरह कचरा प्रबंधन के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर योगदान दें, ताकि बहादुरपुर पंचायत एक स्वच्छ एवं सुन्दर पंचायत बने। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसकी जानकारी जरूर दें, ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके।
वहीं बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि कचरा प्रबंधन से हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे। कोई भी परिवार कचरा यत्र-तत्र न फेंके। कचरा से गंदगी और बहुत प्रकार की बीमारियां होती हैं। स्वच्छता कर्मी घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे तथा निश्चित स्थल पर इसे जमा किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व मुखिया अच्छे लाल सिंह, पूर्व प्रमुख पति प्रदीप सिंह, पप्पू यादव, राजू कुमार, संजय कुमार, बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी, समीउल्लाह अंसारी, उपमुखिया भरत प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।