गंगपुर सिसवन पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का बीडीओ ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
शुक्रवार को मुख्यमंत्री सात निश्चय 2 के तहत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डोर टू डोर कचरा उठाव को लेकर प्रखंड के गंगपुर सिसवन गांव स्थित निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई स्थल पर ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन कार्य का शुभारंभ किया गया।
जिसका उद्घाटन बीडीओ सूरज कुमार सिंह, पीओ सुबोध कुमार सिंह, बीपीआरओ विभा कुमारी,प्रमुख धर्मेंद्र साह,मुखिया सुगांती देवी, के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। जबकि ई रिक्शा एवं पैदल रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर पंचायत के सभी 19 वार्डों के लिए रवाना किया।
उद्घाटन के मौके पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं बीपीआरओ विभा कुमारी ने पंचायत के ग्रामीणों से कहा कि गांवों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से सरकार पंचायत स्तर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन कार्य शुरू किया है। स्थानीय लोगों के सहयोग से कचरा प्रबंधन का कार्य सफल हो सकता है।
उन्होंने पंचायत को स्वच्छ रखने में आम लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए सभी लोगों से अपने घरों से निकलने वाले कचरे को डस्टबिन में डालने की अपील की। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता सभी लोगों के लिए जरूरी है। सभी व्यक्ति को अपने घर के आसपास सफाई रखना चाहिए।
वहीं मुखिया सुगांती देवी ने कहा कि प्रत्येक घर को हरा एवं नीला डस्टबिन कचरा रखने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हरा डस्टबिन में गीला तथा नीला डस्टबिन में सूखा कचरा सभी लोग रखेंगे और सफाई कर्मी उसका उठाव कर निस्तारण के लिए ले जायेंगे।पंचायत में एक ई-रिक्शा तथा वार्ड के लिए एक-एक पैंडल रिक्शा क्रय किया गया है।
गीला एवं सूखा कचरा निस्तारण के लिए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट बनाया गया है।जहां कचरा को जमा किया जायेगा। इस मौके पर पंचायत सचिव राम अयोध्या प्रसाद, धर्मनाथ प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
टाइटैनिक दिखाने गई पनडुब्बी का मलबा समुद्र तल पर मिला, कोई जिंदा नहीं बचा, सभी 5 लोगों की मौत
शौक पूरा करने के लिए इंजीनियर बना लुटेरा, कर्मचारी के साथ मिलकर करता था लूट; तीन गिरफ्तार
शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना:जुलाई में सीटेट देने वाले भी हो सकेंगे शिक्षक भर्ती में शामिल
गबन मामले में पूर्व मुखिया और वार्ड पार्षद गिरफ्तार
दिन दहाड़े बदमाशों ने बैंक से लूटे 27 लाख रुपये, झोला कम पड़ा तो पैंट में भरीं गड्डियां
बेगूसराय में शराब लदा ट्रक पलटा:सड़े आम और नींबू के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी शराब
मोतिहारी: ICICI बैंक में लूट, 5 अपराधी करीब 40 लाख रुपये लेकर फरार
लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व प्रमुख के घर चोरी
बक्सर में 30 हजार रुपए घूस लेते JE को निगरानी ने किया गिरफ्तार
जुआ में पैसे गवाए युवक ने रची खुद की अपहरण की साजिश
प्रेमी व पत्नी ने मिलकर पति की हत्या कर लाश तालाब में डाल दिया था, पुलिस ने किया खुलासा
राजकीय पशु चिकित्सालय उधौली में गायब रहते है जिम्मेदार