बीडीओ ने निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
बीडीओ डॉ कुंदन ने बलहा एराजी पंचायत के मतनपुरा में शुक्रवार के शाम निर्माणाधीन कचरा प्रसंस्करण इकाई का औचक रूप से निरीक्षण किया । उन्होंने अपने निरक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश देते हुए अविलंब तैयार करने का भी निर्देश दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित मुखिया पम्मी कुमारी ने बीडीओ से पंचायत के बन रहे कचरा प्रसंस्करण इकाई के तैयार हो जाने से पंचायत को गीला एवं सुखा कचरा प्रसंस्करण से पंचायत को स्वच्छता प्रदान होने की बात कही ।
बीडीओ डॉ कुंदन ने बताया कि सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना से पंचायत के लोहिया स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा तथा कचरा से जैविक उर्वरक भी तैयार किया जाएगा । जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा ।
इस अवसर पर पंचायत सचिव इरफान अंसारी , आवास सहायक सुधीर मांझी , स्वच्छता प्रवेक्षक सत्यम राज के आलावा वार्ड सदस्य अमरावती देवी , विजांती देवी , राधिका देवी , राज केश्वर भगत , पवन कुमार पांडेय , मीरा देवी तथा भागजोगनी देवी आदि उपस्थित थी ।
यह भी पढ़े
पट खुलते ही मंत्रोंचारण के साथ हुई मां दुर्गा की पूजा अर्चना
रघुनाथपुर प्रखंड के सभी पूजा पंडालों में विराजित मां दुर्गा का पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फिल्म एक दूजे के लिए 1981 की हिंदी रोमांटिक त्रासदी सिनेमा रही,कैसे?
नवरात्रि में अपने अभिनय से सुर्खियां बट रही पीजी की छात्रा चित्राली
पानी बहाने को लेकर दो पक्षो मे हुई जमकर मारपीट
दुर्गा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित