प्रखंड के चार फर्जी शिक्षकों से बीडीओ ने पत्र जारी कर दस दिनों में जबाब मंगा
श्रीनारद मीडिया‚ भगवानपुर हाट, सिवान‚ (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत में नियोजित हुए चार शिक्षकों के बर्खास्तगी का आदेश के बाद बीडीओ डॉ. कुंदन के निर्देश पर सहसराँव पंचायत के पंचायत सचिव केशवचंद्र उपाध्याय ने चारों शिक्षकों को पत्र जारी कर दस दिनों में जबाब मांगा है।
ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के डीपीओ ने बीडीओ तथा पंचायत सचिव सहसराँव को चार शिक्षकों को बर्खास्त करने का आदेश दिया था।जिसमे शिक्षक प्रेम पुतुल कुमारी प्रखंड शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय जुआफ़र,बलिराम यादव नवसृजित प्राथमिक विद्यालय माली टोला,प्रमोद पंडित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा व जयप्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय दिलसादपुर शामिल है।
डीपीओ ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा के पत्रांक 450 दिनांक 26/3/21 के अलोक में उक्त चारो लोगों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जांच कराई थी।जिसमे चारो शिक्षक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।इसके बाद चारों शिक्षको को बर्खास्त करते हुए उनके द्वारा लिए गए वेतन की वसूली करने का आदेश बीडीओ भगवानपुर हाट एवं सम्बंधित पंचायत को दिया है ।
बीडीओ डॉ. कुंदन ने चार दिन पूर्व ही पंचायत सचिव केशवचंद्र उपाध्याय से चारो शिक्षकों को पत्र जारी कर दस दिनों में जबाब देने का निर्देश दिया है। बी डी ओ डॉ कुंदन ने कहा कि चुकी निदेशक प्राथमिक शिक्षा का निर्देश बर्खास्त करने का है । उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव पंचायत नियोजन इकाई के सचिव भी होते है । इसलिए चारो शिक्षकों के विरूद्ध करवाई से पहले उनका पक्ष मांगा गया है ।
यह भी पढ़े
बीस पंचायतों में 1 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता करेगे मताधिकार का प्रयोग
लापता युवक का शव घर से पूरब चंवर स्थित तालाब में मिला
निगरानी विभाग ने छपरा सिविल सर्जन कार्यालय के क्लर्क को घुस लेते किया गिरफ्तार