111 बीएलओ के साथ बीडीओ ने बैठक कर निर्धारित समय पर काम पूरा करने का दिया सख्त निर्देश
काम में लापरवाही बरतने वालो के विरुद्ध करवाई का दिया हिदायत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 111 बीएलओ के साथ बीडीओ डॉ कुंदन एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मनरेगा भवन के प्रशिक्षण कक्ष में शुक्रवार को बैठक कर कई निर्देश दिया ।
बैठक के बाद बीडीओ ने बताया कि 21 अगस्त तक हर हालत में हाउस टू हाउस बीएलओ को सर्वे कर वैसे वोटर जिनका निधन गया है या जो एक सौ वर्ष की आयु के लगभग के है । उनका पहचान करना है । मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का अहर्ता रखने वाले नए मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा महिला मतदाताओं के नाम प्राथमिकता से जोड़ने एवं विशिष्ठ लोगो का
भी नाम मतदाता सूची से जोड़ मोबाइल एप पर हर हालत में अप लोड करने की हिदायत दी गई है । उन्होंने बताया अगर किसी मतदाता के नाम , पता अथवा किसी भी तरह का त्रुटि हो गई है । तो उसके शिकायत पर सुधार भी करना है । बैठक में वही 111
बीएलओ उपस्थित थे । जिन पर गुरुवार को बीडीओ ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था ।
यह भी पढ़े
कलयुगी बेटे ने पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से पिता को उतारा मौत के घाट
ऐतिहासिक रूप से मनाया गया शंकराचार्य जी का 54वां पावन अवतरण दिवस,अद्भुत कीर्तिमान का स्थापना
सीवान के सादीपुर में नवविवाहिता की हुई मौत, मायके वालों ने ससुरालियों के खिलाफ थाने में दिया आवेदन
डीडीसी ने किया श्री नंदन पुस्तकालय का निरीक्षण
भारत में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु क्या उपाय करने चाहिए?