यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिले बीडीओ,परिजनों को किया आश्वस्त
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
यूक्रेन में फंसे सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के मंशाहाता के मेडिकल छात्र के अमित कुमार परिजनों से बुधवार की शाम को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने मुलाकात की। उन्होंने परिजनों से मेडिकल छात्र अमित कुमार के बारे में अन्य जानकारियां ली.साथ ही, उन्होंने डीएम और जिला प्रशासन के प्रयासों के भी परिजनों के बारे़ में बताया। उन्होंने छात्र की सकुशल वापसी के लिए परिजनों को आश्वासन दिया।
वहीं वरीय उपसमाहर्ता प्रियंका कुमारी ने भी मंशाहाता के स्व विक्रमा यादव के पुत्र मेडिकल छात्र अमित कुमार के परिजनों से मिलकर उन्हें उनके सकुशल घरवापसी कराने के लिए आश्वस्त किया।
बीडीओ श्री गिरि ने बताया कि उन्होंने बुधवार को यूक्रेन में फंसे छात्र के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की।मेडिकल छात्र अमित कुमार के भाई मनोज यादव और संतोष कुमार ने बताया कि वह यूक्रेन से सकुशल बाहर निकलकर रोमानिया के बोर्डर के पास आ गया है।
उसने फोन पर बताया कि यूक्रेन बॉर्डर पार कर लिया है व एक स्टेडियम के कैंप में ठहरा हुआ है। जहां तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध है।मेडिकल छात्र ने बताया कि भारतीय दूतावास अधिकारी लगातार छात्रों से संपर्क में हैं।संभवतः शुक्रवार की शाम या शनिवार की सुबह बच्चों की फ्लाइट इंडिया के लिए हो सकती है।
यह भी पढ़े
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय और जेनोसाइड कन्वेंशन क्या है?
IPCC की रिपोर्ट में भारत संबंधी निष्कर्ष चिंताजनक है,क्यों?