शिक्षा संवाद कार्यक्रम को लेकर बीडीओ ने मशरक में बैठक की आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय के चुनाव सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ मो आसिफ और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, बिहार के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्व से संचालित ‘जन-संवाद’ कार्यकम की तर्ज पर ‘शिक्षा संवाद’ कार्यकम आयोजित किया जाएगा।
बताया गया कि इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में उन्हें योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में असुविधा होती है तथा कभी कभी उन्हें इसके लाभ से वंचित रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में शिक्षा संवाद आयोजित करने का निदेश सरकार से प्राप्त हुआ है।
यह शिक्षा संवाद जिला के सभी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। शिक्षा संवाद का आयोजन दिनांक 15 से 20 जनवरी तक विभिन्न विद्यालयों में किया जायेगा। यह आयोजन दो पालियों में किया जायेगा।प्रथम पाली पूर्वाह्न 10:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक और द्वितीय पाली अपराहन 01:30 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित की जायेगी।
यह भी पढ़े
घर बैठे दर्ज करवा सकते हैं FIR, ये है पूरी प्रक्रिया
रघुनाथपुर : चंदा इकट्ठा कर अलाव जलाने पर लोग है मजबूर
नेपाल में बस दुर्घटना, 2 भारतीयों सहित 14 की मौत
गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा मुजफ्फरपुर
पटना में बाप-बेटे निकले बड़े नशे का सौदागर, गांजे के ढेर पर गांजे के ढेर और 73 हजार कैश बरामद