पर्यावरण संतुलन के लिए बीडीओ ने निजी जमीन पर किया पौधरोपण 

 

पर्यावरण संतुलन के लिए बीडीओ ने निजी जमीन पर किया पौधरोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के लौवा रामपुर गांव में शनिवार को गया जिले के अत्तरी प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ पंकज कुमार ने शनिवार को अपने निजी भूमि पर फलदार वृक्ष का पौधरोपण किया। इस मौके पर वैज्ञानिक योगेंद्र ठाकुर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए सामूहिक रूप से सभी लोगों को पौधरोपण करना होगा, नहीं तो आनेवाले दिनों में अगली पीढ़ी को अक्सीजन नहीं मिलेगी।इसके कारण तरह तरह की बीमारियों से लोगो दो चार होना पर सकता है।

उन्होंने पौधरोपण कराने के लिए बीडीओ पंकज कुमार को बधाई दी। बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि सरकार जल जीवन हरियाली के तहत पौधरोपण को बढ़ावा दे रही है। इससे प्रेरित होकर इस मुहिम को गति देने के लिए उन्होंने स्वयं के परिवार से इसे शुरू करने का फैसला किया, ताकि अन्य लोगों को इस मुहिम से जोड़ सकूं।

 

पौधरोपण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा सस्ते दर पर आम, लीची व अमरूद का पौधा उपलब्ध कराया गया। केंद्र के अध्यक्ष डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी व उद्यान वैज्ञानिक डॉ. जोना दाखो ने अपनी उपस्थिति में पौधरोपण कराया। मौके पर डॉ.सुशांत कुमार, नागमनी, उमेश महतो, कामेश्वर ठाकुर, सुनील शर्मा, बीरेंद्र मांझी, विनोद शर्मा, शिक्षक रमेश मांझी, उमाशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।

 

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें : बीजेपी के किसान मोर्चा की बैठक में त्रिपुरा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत

बड़हरिया में बीडीसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न  

शिक्षकों का प्रतिनिधि चुनाव जीत कर उच्च सदन में जाएंगे तो समस्या उच्च सदन में गूंजेगी : समरेंद्र बहादुर सिंह

सहरसा की खबरें :    मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा शराब बंदी कानून में तेजी आई है – अपर मुख्य सचिव

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!