कुमकुमपुर पंचायत भवन में हो रही ग्राम सभा मे पहुंचे बीडीओ , भवन की स्थिति देख भड़के

कुमकुमपुर पंचायत भवन में हो रही ग्राम सभा मे पहुंचे बीडीओ , भवन की स्थिति देख भड़के

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार)@

 

मेरा पंचायत , मेरा अधिकार-जन सेवायें हमारे द्वार अभियान के तहत मंगलवार से शुरू हुई ग्राम सभा का आयोजन कुमकुमपुर व कन्हौली पंचायत में हुआ । कुमकुमपुर पंचायत सरकार भवन पर आयोजित हुई ग्राम सभा की बैठक का निरीक्षण करने बीडीओ रज्जन लाल निगम पहुंचे । पंचायत सरकार भवन की दयनीय स्थिति देख बीडीओ भड़क गए । पंचायत सरकार भवन में कोई उपस्कर नही देख बीडीओ ने मूखिया मुकेश कुमार सुमन से जानकारी ली । तब पता चला कि पंचायत भवन के पंखे , कुर्सी , भवन की वायरिंग आदि की चोरी हो गई है । बीडीओ ने बताया कि पंचायत सरकार भवन पर जाने वाले रास्ता में नाला बह रहा है । जहां पुलिया का निर्माण कर रास्ते की समस्या को दूर किया जा सकता था , लेकिन पुलिया का निर्माण नही किया गया । इस संबंध में जिला पंचायत राज पदधिकारि को अवगत कराते हुए अग्रेतर कार्यवाई की जाएगी । साथ ही 4 अगस्त बुधवार को सूर्यपुरा व राजापुर पंचायत , 5 अगस्त गुरुवार को बसाव पंचायत , 6 अगस्त शुक्रवार को मोलनापुर व सरेयाश्रीकांत पंचायत एवं 7 अगस्त शनिवार को बैजुबरहोगा पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा । बीडीओ ने बताया कि सोमवार को सभागार भवन में समीक्षा बैठक की गई थी । जिसमे पता चला कि प्रखंड की सभी पंचायतों में 271 नली-गली योजना एवं 105 नल-जल योजना ली गई थी । जिसमे नली-गली की 266 योजना व नल-जल की 42 योजना पूर्ण है । जबकि पंचायती राज विभाग के साइट पर नली-गली की महज 27 योजनाएं ही पूर्ण दिख रही है । जानकारी लेने पर पता चला कि जेई के द्वारा योजना का निरीक्षण व पर्यवेक्षण नही किया गया है । योजना पूर्ण है , परंतु एमबी बुक नही किया जा रहा है । जिसके कारण ही योजना विभाग के साइट पर अपलोड नही किया जा रहा है । जेई को दो दिनों में सभी योजनाओं का एमबी करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़े

बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्र (कार्निया) का दान और 380 हुए प्रत्यारोपित

जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम

जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूकता के लिए विद्यालयों मे हुए कार्यक्रम

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!