बीडीओ ने कूड़ा उठाव के लिए यूजर चार्ज की रशीद काटकर किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
कचरा प्रबंधन के तहत कूड़ा उठाव के लिए सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की कोइरीगांवा पंचायत के हरदियां और नवलपुर पंचायत के नवलपुर में कचरा उठाव के लिए यूजर चार्ज वसूली की शनिवार को शुरुआत की गयी। शनिवार को इसका शुुभारंभ बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने यूजर चार्ज की रशीद काटकर किया।
इस मौके पर प्रखंड समंवयक मधुप कुमार ने बताया कि प्रति यूजर से प्रतिदिन एक रुपया की दर से महीने के 30 रुपये वसूल किये जायेंगे। दोनों पंचायतों कोइरीगांवा और नवलपुर के सभी वार्डों से चार्ज वसूलने का कार्य शुरू किया गया है।
मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने ग्रामीण स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन से गांव सुंदर और स्वच्छ बनेंगे। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और गांव रोगमुक्त रहेंगे।
इस अवसर पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीसी मधुप कुमार,मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी, डॉ नौशाद अहमद, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र मांझी, सुपरवाइजर सुमित कुशवाहा, मो जाहिद हुसैन, स्वच्छताकर्मी मिथुन कुमार, शिवकुमार राण,लखन कुमार,नीतेश कुमार, बुचुन राम के साथ ही ग्रामीण राजपति देवी,भोलेनाथ प्रसाद, राकेश कुमार, चितरंजन प्रसाद, वीरेंद्र पांडेय,मुन्ना प्रसाद, प्रिंस श्रीवी आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
लूट की बड़ी योजना बनाते दो कुख्यात चढ़े पुलिस के हत्थे, कई जिलों की पुलिस कर रही पूछताछ
भारतीय अर्थव्यवस्था पर राजकोषीय घाटे का क्या प्रभाव है?
पीएम मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा,क्यों?
बालासोर ट्रेन हादसा में रेलवे के तीन अफसरों का नाम
मांझी की खबरें : वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म पहुंचा
मांझी की खबरें : वाराणसी से माँझी के रामघाट पर लोहे से निर्मित प्लेटफार्म पहुंचा