डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया
# डीएम के जांच में नल जल में भारी अनियमितता उजागर हुआ है
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड पंचायत पदाधिकारी व पंचायत सचिव का जुलाई का वेतन डीएम के निर्देश पर बीडीओ अंजू कुमारी ने स्थगित कर दी। बताते चलें कि गत दिन प्रखंड के किशुनपुर पंचायत में डीएम के निरीक्षण के बाद अब ये करवाई शुरू हुआ है।
सात निश्चय के तहत नल-जल योजना सहित कई कमियों को देख डीएम राजेश मीणा ने यह आदेश जारी किया है।वही सात निश्चय के तहद नल जल योजना का प्रभार नहीं देने वाले किशुनपुर के चार वार्ड क्रियान्वयन समिति पर 24 घंटे के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। वार्ड नम्बर 4,5,8,9 के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य एवं सचिव शामिल हैं।डीएम को ग्रामीणों ने बताया था कि वार्ड सदस्यों ने अपने जमीन में ही जलमिनार बना लिया है तथा अब प्रभार नहीं सौंपा जा रहा है।
जिसके कारण परेशानी हो रही है।अगर 24 घंटे के अंदर प्रभार नहीं सौंपा जाता है तो सभी वार्ड सदस्यों से योजना की प्राक्कलित राशि की वसूली की जाएगी। जबकि वार्ड 9 में एक वर्षों से जलापूर्ति बंद है।इस मामले में पंचायत राज पदाधिकारी राजेंद्र राम का वेतन मामले के निष्पादन होने तक जून माह का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।साथ ही पंचायत सचिव सीताराम दास का भी वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।
# देवरिया में चार साल में भी नहीं पूरा हुआ नल जल
वही देवरिया पंचायत के वार्ड नं 12 के कुछ ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर आरोप लगाया है कि चार साल से बोरिंग कराकर छड़ दिया गया है। जिसकी शिकायत बीपीआरओ से की बार कई बार शिकायत किया गया जिसमें वे जांच करने भी गये परन्तु मामले को लीपा पोती कर आ गये।
# किशुनपुर पंचायत में कचड़ा प्रबंधन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया
जलालपुर प्रखंड की किशुनपुर पंचायत में कचड़ा प्रबंधन शेड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। किशुनपुर पंचायत के मकनपुरा गांव के वार्ड 13 में भूमिपूजन किया गया। मौके पर बीडीओ अंजू कुमारी, मनरेगा पीओ संजय साव, प्रखंड समन्वयक कमला भारती व अन्य थे। मौके पर बीडीओ अंजू कुमारी ने कहा कि पंचायत को स्वच्छ एवं साफ रखने के उद्देश्य से कार्य की शुरुआत की गई है। फिलहाल तीन पंचायत में इस योजना की स्वीकृति दी गई है। किशुनपुर पंचायत में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह ने पूजा अर्चना की। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन सिंह, सुबोध कुमार,अनुज कुमार,हरेराम शर्मा व अन्य थे।
यह भी पढ़े
क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?
चार दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण हुआ समपन्न
आप खुदा को खुश रखना चाहते हैं तो उनके बन्दे से प्यार करें:- पंडित अब्दुल गफ्फार खां
मशरक थाना में लगा भूमी सबंधी विवादों के निपटारे को जनता, पहुंचे फरियादी