BDO के पिता ने गोली मार कर ली खुदकुशी  

 

BDO के पिता ने गोली मार कर ली खुदकुशी

श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार के रोहतास में प्रखंड विकास पदाधिकारी यानी बीडीओ (BDO) के पिता ने खुदकुशी कर ली. मामला जिला के करगहर से जुड़ा है. करगहर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव में हुई इस घटना में 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. मृतक शंकर दयाल सिंह बक्सर जिला के सेमरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय सिंह के पिता थे. बताया जाता है कि मृतक शंकर दयाल सिंह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे. अपनी बीमारी से वो काफी परेशान एवं तनाव (Depression) में थे. उनका इलाज रांची से चल रहा था.

बताया जाता है कि इसी बीमारी के तनाव में उन्होंने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली. सिर में गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पुलिस के अलावा तमाम परिजन भी पहुंचे. बक्सर के सेमरी प्रखंड के BDO अजय सिंह भी अपने पिता के खबर सुनकर गांव पहुंचे. बता दे कि मृतक के एक पुत्र BDO तथा एक पुत्र वैज्ञानिक हैं. वह खुद शिक्षित किसान थे. लेकिन फिर भी तनाव के कारण अपने ही लाइसेंसी बंदूक से खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजन हताश है.

 

मृतक के भांजा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि उनके मामा शंकर दयाल सिंह ने अपने गांव में बाथरूम में खुद को बंद कर लिया तथा अपने ही बंदूक से सिर में गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर लोग भागे-भागे पहुंचे. खून से लथपथ देख गांव के लोगों ने उन्हें अस्पताल लाना चाहा लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा.

 

मृतक शंकर दयाल सिंह के तीन पुत्र हैं. एक पुत्र बक्सर के सिमरी में BDO के पद पर तैनात हैं वहीं दूसरे पुत्र अभय सिंह केरल में वरीय वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं. तीसरे पुत्र अशोक सिंह गांव पर ही रहते हैं. किस परिस्थिति में बुजुर्ग पिता ने खुद के सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली? यह जांच के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल परिजनों का कहना है कि बीमारी के कारण वे पिछले कई महीनों से तनाव में थे.

यह भी पढ़े

उतर प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की बनेगी सरकार -महाचन्द्र

पिता आनन्द मोहन के रिहाई को लेकर पुत्र विधायक चेतन आनन्द जनता से मांग समर्थन 

सड़क दुर्घटना में दो छात्राएं हुई घायल

साध्वी पागल माता को सारीपट्टी रौनक नागर परिसर में दी गई समाधि

वाजपेयी जी के कदमों पर चलकर हीं देश में सामाजिक समरसता हो सकती है कायम .. सीग्रीवाल

Leave a Reply

error: Content is protected !!