Breaking

फ्रॉड मैसेज से रहे सावधान, सरकार कर रही मोबाइल नंबर वेरिफाई,क्या आपके पास आया ये SMS? जानें डिटेल

फ्रॉड मैसेज से रहे सावधान, सरकार कर रही मोबाइल नंबर वेरिफाई,क्या आपके पास आया ये SMS? जानें डिटेल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सरकार की तरफ से यूजर्स के मोबाइल नंबर को वेरिफाई किया जा रहा है। ऐसे मैसेज कई मोबाइल यूजर्स को मिल रहे हैं। अगर आपके पास ऐसा मैसेज आता है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि यह एक फ्रॉड मैसेज है। जिसे किसी भी अज्ञात नंबर से भेजा जा रहा है। इस तरह के मैसेज में दावा किया जाता है कि अगर आप मोबाइल नंबर केवाईसी को पूरा नहीं किया जाता है कि तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा।

कैसे करें पहचान
सरकार ने साफ किया कि उनकी तरफ से मोबाइल नंबर वेरिफाई नहीं किया जाता है। दूरसंचार नियामक ने मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर यूजर्स को फ्रॉड एक्टिविटी से बचने की सलाह दी है। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए खास URL पर क्लिक करने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए किसी नंबर पर कॉल करके केवाईसी पूरा करने का दावा किया जाता है।

हालांकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है और आप फ्रॉड का शिकार हो सकता है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने ऐसी घटनाओं को लेकर चेतावनी जारी की है।ट्राई ने मैसेज जारी करके लिखा है कि ट्राई कभी भी मोबाइल नंबरों के वेरिफिकेशन, डिस्कनेक्शन, गैरकानूनी एक्टिविटी की रिपोर्ट करने के लिए कोई मैसेज नहीं भेजता है या कोई कॉल नहीं करता है। ऐसे में यूजर्स को ट्राई के नाम पर ऐसे कॉल्स या फिर मैसेज से सावधान रहना चाहिए।

ऐसी घटनाओं की कैसे करें रिपोर्ट?
अगर आपको कोई ऐसी घटना की सूचना मिलती है, तो आपको राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर कर सकते हैं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन (1930) पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर की ज्वेलरी शॉप में तोड़फोड़ और फायरिंग, असली समझकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले गए लुटेरे

मालदीव भारत से 15 मार्च तक सेना को वापस बुलाने को कहा

मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

अमिताभ बच्चन से 5 करोड़ का चेक लेने वाले सुशील को मिला नीतीश से अपॉइंटमेंट लेटर, जानिए कहां मिली पोस्टिंग

पूर्व आईपीएस के खाते से पैसे उड़ाने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!