भीषण लू से अगले पांच दिन तक रहें सावधान
40 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक
श्रीनारद मीडिया सेन्ट्रल डेस्क
गर्म हवा के झोंकों से पूरा प्रदेश झुलस रहा है। भीषण गर्मी से दिन में ही नहीं, रात में भी राहत नहीं मिल रही है। राज्य में भीषण गर्मी का कहर अगले पांच दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। शनिवार को शेखपुरा राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वहां पर अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पटना में 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
शेखपुरा में दिनभर भीषण उष्ण लहर जारी रही। वहीं, भागलपुर, नवादा, बांका एवं खगड़िया में उष्ण लहर चलती रही। इन शहरों के साथ राज्य के 40 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि पूरे प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी रहेगी। ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। गर्म हवा से बचाव के लिए सुरक्षा बहुत जरूरी है।
पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी एसके पटेल का कहना है कि अगले पांच दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उत्तरी एवं पश्चिमी बिहार के लिए गर्म हवा के झोंके चलने की उम्मीद है। कुछ जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। पीएमसीएच के वरिष्ठ चिकित्सक डा. अशोक कुमार का कहना है कि वर्तमान में गर्मी से बचने के लिए जरूरी है कि दोपहर में निकलने से परहेज करें। अगर निकलना जरूरी है तो चेहरा ढंक कर ही निकलें। भरपूर ठंडा पानी पी लें। खाली पेट घर से गर्म हवा में निकलना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। दोपहर में 12 बजे के बाद बेवजह घर से निकलने से परहेज करें।
सुबह दस बजते ही हवा हो जा रही गर्म
सुबह दस बजे ही राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश भागों की हवा गर्म हो जा रही है। दोपहर 12 बजे तक वातावरण इतना गर्म हो जा रहा है कि लोगों का चेहरा जलने लग रहा है। इस तरह की स्थिति शाम पांच बजे तक बनी रह रही है। सूर्यास्त के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है। हालांकि, तपिश रात आठ बजे तक जारी रह रही है। शनिवार को राजधानी में गर्मी का कहर इतना गंभीर था की कई सड़कों पर यातायात सामान्य से कम रहा।
भविष्य के दिनों में फिलहाल किसी बड़ी बारिश की संभावना भी नहीं है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की गर्मी का सामना राज्य के लोगों को करना होगा। मई के दूसरे सप्ताह तक राज्य में यह स्थिति बनी रहेगी। यही नहीं, अगले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन के तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को राज्य के 26 जिलों में 40 डिग्री से ज्यादा तापमान रहने की संभावान है. वहीं, आने वाले 24 से 48 घंटे के अंदर मौसम में 1 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. नालंदा जिले में सबसे ज्यादा तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से भीषण गर्मी से खुद को महफूज रखने का हिदायत जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार का मौसम गर्म एवं शुष्क बना रहा. मोतिहारी, दरभंगा, शेखपुरा, पूर्णिया, सुपौल एवं खगड़िया में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहा कि अगले चार दिनों तक बिहार के तकरीबन सभी जिलों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. इसलिए लोगों को गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है. बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से निकलें तो छाता और तौलिया के साथ पानी की व्ययस्था रखें. इसके अलावा हीटवेव को देखते हुए गन्ने का रस और पानी लोगों का सेवन करते रहें, जो गर्मी से राहत देगा. वहीं, नगर निकायों ने भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए सड़कों पर जगह-जगह प्याऊ लगाए हैं.
टोटो चालक डोमन पासवान ने बताया कि इस बार गर्मी का कहर बहुत ज्यादा है. तापमान में काफी इजाफा हुआ है. भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. इसलिए कमाई भी कम हो रही है. नगर निगम द्वारा लगाए गए प्याऊ से लोगों को काफी राहत मिल रही है.
- यह भी पढ़े………….
- संयुक्त राष्ट्र संघ के मंच से गूंजेगी भारत में महिला सशक्तीकरण की कहानी
- रणधीर सिंह महाराजगंज लोकसभा से 6 मई को करेंगे निर्दलीय नामांकन
- ग्यारह दिनो के लिए निःशुल्क मेडिकल शिविर व प्याऊ सेवा केन्द्र का उद्घाटन