सावधान! थानेसर शहर के इन हिस्सों में जानलेवा हो सकता है पानी, योगेश शर्मा ने आंकड़ों के साथ किया खुलासा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
जी हां, थानेसर शहर के खातापुर मोहल्ला, अंचला चौक, सौदागर मोहल्ला, अमन पैलेस, मसीता हाउस, अचार वाली गली आदि क्षेत्रों में ट्यूबवेल द्वारा घरों में दी जा रही पानी की सप्लाई में पानी पीने योग्य नहीं सप्लाई किया जा रहा। युवा जजपा नेता योगेश शर्मा ने प्रेसवार्ता कर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा थानेसर नगरपरिषद को इन क्षेत्रों में की जा रही पानी की सप्लाई को पीने योग्य करार नहीं दिया।
योगेश शर्मा ने जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा नगरपरिषद के नाम 18 जनवरी 2023, 6 मार्च 2023, 17 अप्रैल 2023, 19 अक्टूबर 2023 और 20 मार्च 2023 को जारी पत्रों का जिक्र किया जिसमें स्पष्ट रूप से शहर के खातापुर मोहल्ला, अंचला चौक, सौदागर मोहल्ला, अमन पैलेस, मसीता हाउस, अचार वाली गली में ट्यूबवेल के माध्यम से हो रही पानी की सप्लाई को पीने योग्य नहीं करार दिया।
उन्होंने प्रदेश सरकार, विधायक अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री सुभाष सुधा, संबंधित पार्षदों को आगाह किया वे इस मामले को गंभीरता से लें ताकि सेक्टर 3 जैसा हादसा दोबारा घटित न हो। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले सेक्टर 3 में पानी की पाइप लाइन में आई लीकेज के बाद गंदा पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी।