राम मंदिर हो या फिर महाकुंभ, सपा के सभी ट्वीट विरोध में आए’, मिल्कीपुर में CM योगी ने अखिलेश पर साधा निशाना
अमेठी जिले के भाजपा समर्थक दल के जिलाध्यक्ष, जय प्रकाश त्रिपाठी भी रहे दर्जनों समर्थकों के साथ सभा में मौजूद
आज की भीड ने तय किया कि मिल्कीपुर इस बार होगी भाजपा की भारी मतों से जीत, विरोधी होंगे पस्त
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
अयोध्या जनपद के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। मिल्कीपुर सीट को जीतने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चुनावी जनसभा की। चुनावी जनसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘राम मंदिर हो या फिर महाकुंभ, सपा के सभी ट्वीट विरोध में आए हैं।’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं मगर तब भी सपा ने इसका विरोध किया था। इनके सभी ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के विरोध में आए हैं। अभी तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है।
‘ बता दें कि सीएम योगी ने रविवार 02 फरवरी को मिल्कीपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज के मैदान मे जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की त्रिवेणी के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है। दुनिया महाकुंभ की व्यवस्था को देखकर अभिभूत है। व्यवस्था की सराहना कर रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल (शनिवार को) उपराष्ट्रपति जी (जगदीप धनखड़) आए थे।
दुनिया के 74 देश के राजदूत आए थे। हाई कमिश्नर आए थे। पर्यटक आ रहे हैं। हर कोई व्यवस्था को देखकर अभिभूत है, लेकिन पीड़ा समाजवादी पार्टी को हो रही है। वहीं, अयोध्या को देश और दुनिया बड़े पवित्र मन से स्मरण करती हैं। मिल्कीपुर या अयोध्या के वासी 2014 और 2017 के पहले का अयोध्या और बाद का अयोध्या देखें। जमीन आसामान का फर्क है। जैसा जनसैलाब यहां पर दिखाई दे रहा वैसा अब अयोध्या में भी दिख रहा है। अयोध्या में विकास हो रहा है लेकिन सपा को यह विकास पच नहीं रहा हैं। अयोध्या में हुए विकास का सपा विरोध करती है।
अयोध्या के विकास को छोड़कर सपा को मुईद खान याद आ रहा हैं जिसने बच्ची की निर्ममता से हत्या कर दी थी। वो सनातन के विरोधी हैं। अयोध्या के विकास और महाकुंभ के आयोजन से उन्हें पीड़ा होती है। कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव राष्ट्रवाद और परिवारवाद के बीच का हैं।
कहा कि सपा का नारा है खाली प्लाट हमारा है। जब मेरी सरकार आई तो एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया।योगी की आज की सभा में बेइन्तहा भीड़ देखी गई आसपास के जनपदों के भाजपाई भी सभा में मौजूद रहे, भाजपा समर्थक दल के अमेठी जिलाध्यक्ष जय प्रकाश त्रिपाठी भी अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ सभा में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
50 हजार की लूट का खुलासा, दो गिरफ्तार
बैंक की रेकी करते 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
10 फरवरी को कौशल रोजगार निगम तथा एचसीवीपी मुख्यालय पंचकूला का किया जाएगा घेराव : आर के नागर
कटिहार में दिव्यांग महिला से गैंग रेप, दो आरोपी गिरफ्तार
सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार एसटीएफ और खगड़िया पुलिस को मिली कामयाबी