पश्चिम बंगाल में वारदात को अंजाम देने से पहले बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, धनबाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

पश्चिम बंगाल में वारदात को अंजाम देने से पहले बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, धनबाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अरिंदम-झारखंड की धनबाद पुलिस ने बिहार के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ये पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट समेत अन्य वारदात को अंजाम देनेवाले थे. खबर मिलते ही पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन कर इन्हें दबोच लिया. इस दौरान अंधेरा होने का फायदा उठाकर तीन अपराधी भाग निकले.दो अरेस्ट, तीन अपराधी हो गए फरार धनबाद के निरसा में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजत माणिक बाखला द्वारा गठित टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब बिहार के आपराधिक गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक ज्वेलरी दुकान में लूट सहित अन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे.

 

अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, सात मोबाइल के साथ बोलेरो नियो वाहन को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अपराधी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले.आसनसोल में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले अरेस्ट निरसा एसडीपीओ ने कहा कि गुरुवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन द्वारा सूचना दी गयी कि बिहार का आपराधिक गिरोह सफेद बोलेरो नियो गाड़ी नंबर बीआर 52 डी 6450 में सवार होकर गिरिडीह होते हुए निरसा के रास्ते ( जीटी रोड) पश्चिम बंगाल के आसनसोल में डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर उनके द्वारा एक टीम गठित की गई और निरसा जीटी रोड सहित निरसा-जामताड़ा रोड व निरसा कालूबथान रोड को सील कर दिया गया. निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डॉन बास्को स्कूल के समीप रामकनाली के सामने वाहन चेकिंग की जाने लगी.

 

भारी संख्या में पुलिस को देखते हुए अपराधी वाहन को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने नाटकीय ढंग से दो अपराधी शिशुपाल कुमार (24 वर्ष), पिता संत पासवान, साकिम रसूल्ला, थाना पंडारक, जिला पटना (बिहार) एवं टमन कुमार, (28 वर्ष), पिता पंकज कुमार, साकिम माफो, थाना मेहुस, जिला शेखपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अपराधी जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गए.

 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल एवं 10 पीस कारतूस, दो पीस .315 का देसी कट्टा एवं 13 पीस कारतूस, सात पीस मोबाइल सहित बोलेरो जब्त की गयी है.छापेमारी टीम में ये थे शामिल छापामारी टीम में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थानां प्रभारी मंजीत कुमार, एसआई निरसा थानां अविनाश कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई अर्जुन कुमार सिंह चिरकुंडा थानां एवं आरक्षी 1481 मुकेश कुमार महतो, आरक्षी 519 राजेश कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.

यह भी पढ़े

बिहार: पटना में अपराध की साजिश रच रहे दो गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार में एक साथ 35 जेल अधीक्षकों का हुआ ट्रांसफर

सिवान में आपसी विवाद में हुई फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, पटना रेफर 

युग तुलसी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह राणा को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष बनाया

Leave a Reply

error: Content is protected !!