प्राण-प्रतिष्ठा से पहले शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को कराया नगर भ्रमण, भजनों पर झूमे भक्त
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने की पूजा-अर्चना, कमेंटी ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के गोढ़ना बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद 7 दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के छठे दिन गुरुवार को शिवलिंग और नंदी प्राण- प्रतिष्ठा को को लेकर मूर्ति को शोभायात्रा के रूप में नगर परिभ्रमण कराया गया।
इस मौके पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पहुंच पूजा-अर्चना की। वही आयोजन समिति के हरेश्वर सिंह, राम बाबू सिंह, अरविंद सिंह, अनिल शर्मा, आशुतोष तिवारी,टनू बाबा समेत अन्य ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मोमेंट्स देकर सम्मानित किया।नगर परिभ्रमण सह शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
यज्ञस्थल से नगर परीभ्रमण पर शिवलिंग व नंदी के मूर्ति निकलते ही पूरा वातवरण हर-हर महादेव, जय श्री राम ,जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा। महायज्ञ के आयोजक विजेन्द्र तिवारी ने बताया कि 6 से 12 जुलाई तक चलने वाले इस महायज्ञ का 12 जुलाई को प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही पूर्णाहुति कर समापन किया जाएगा। वहीं विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।
यह भी पढ़े
विश्व जनसंख्या दिवस पर युवा एवं बच्चे भी जागरूक नजर आए